मध्यप्रदेश : महात्मा गांधी को पाकिस्तान का राष्ट्रपिता बताने पर बीजेपी ने प्रवक्ता को पार्टी से किया निलंबित

  • Follow Newsd Hindi On  

लोकसभा चुनावों के बीच विवादित बयानों का भी दौर जारी है। साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाले बयान पर अभी विवाद थमा भी नहीं था कि भाजपा के एक और नेता ने महात्मा गांधी को लेकर विवादित बयान दे दिया। मध्यप्रदेश भाजपा के प्रवक्ता अनिल सौमित्र ने अपने फेसबुक पोस्ट में महात्मा गांधी को पाकिस्तान का राष्ट्रपिता बता दिया। सौमित्र के इस पोस्ट के बाद हंगामा खड़ा हो गया है। जिसके बाद भाजपा ने उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर‍ दिया है।

पार्टी ने अनिल सौमित्र को पत्र जारी कर लिखा है कि सोशल मीडिया के माधयम से आपने पार्टी की छवि को धूमिल किया है जिसके लिए आपको पार्टी के प्राथमिक सदयता से निलंबित किया जाता है।


मध्यप्रदेश : महात्मा गांधी को पाकिस्तान का राष्ट्रपिता बताने पर बीजेपी ने प्रवक्ता को पार्टी से निकाला

 

साध्वी प्रज्ञा के गुरुवार को नाथराम गोडसे को लेकर दिए गए बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया था। इसके बाद साध्वी ने देर शाम अपने बयान पर माफी भी मांग ली थी। सौमित्र का यह पोस्ट देर रात आया है। अनिल सौमित्र ने शुक्रवार सुबह अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा, ‘राष्ट्रपिता थे, लेकिन पाकिस्तान राष्ट्र के। भारत राष्ट्र में तो उनके जैसे करोड़ों पुत्र हुए, कुछ लायक तो कुछ नालायक।’ हालांकि, उन्होंने अपने पोस्ट में महात्मा गांधी तो नहीं लिखा लेकिन संकेत साफ थे।


आपको बता दें कि इससे पहले अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने गोडसे को लेकर विवादित बयान दिया था।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)