बकरीद के मौके पर शेयर बाजार बंद

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 12 अगस्त (आईएएनएस)| देश के प्रमुख शेयर बाजार ईद-उल-अजहा (बकरीद) के मौके पर सोमवार को बंद हैं। नियमित कारोबार के लिए शेयर बाजार 13 अगस्त को खुलेंगे। इससे पहले शुक्रवार को शेयर बाजार में नियमित कारोबार हुआ था। शुक्रवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 254.55 अंकों की तेजी के साथ 37,581.91 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 77.20 अंकों की तेजी के साथ 11,109.65 पर बंद हुआ था।

दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,807.55 के ऊपरी स्तर और 37,406.26 के निचले स्तर को छुआ था।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)