बलूचिस्तान में संभावित आतंकी गतिविधि को नाकाम किया गया

  • Follow Newsd Hindi On  

क्वेटा, 1 नवंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने बलूचिस्तान प्रांत में एक खुफिया-आधारित ऑपरेशन के दौरान संभावित आतंकवादी गतिविधि को नाकाम कर दिया है। सेना के मीडिया विंग, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने यह जानकारी दी।

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को एक बयान में, आईएसपीआर ने कहा कि ऑपरेशन के दौरान केच जिले के बुलेदा इलाके में एक आतंकी ठिकाने को निशाना बनाया गया। एक हाई वैल्यू टारगेट जो निर्दोष नागरिकों की हत्या करने, सुरक्षा बलों पर हमला करने और सुरक्षा बलों पर हमला करने के लिए जिम्मेदार था, को खत्म कर दिया गया।


आईएसपीआर ने कहा, हथियारों और गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा भी बरामद किया गया और मुठभेड़ के दौरान एक जवान घायल हो गया।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, प्रांत के ओरमारा शहर के पास ऑयल एंड गैस डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड (ओजीडीसीएल) के एक काफिले पर आतंकवादी हमले के दौरान सात सैनिकों और कई सुरक्षा गार्डो के मारे जाने के कुछ दिनों बाद इस अभियान को अंजाम दिया गया।

23 अक्टूबर को आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने 2015 से देश में हुए आतंकवादी हमलों के बारे में विवरण जारी किया, जिसमें खुलासा किया गया कि 3,990 आतंकवादी घटनाओं में 1,457 कानून प्रवर्तन एजेंसियों के कर्मियों सहित 3,384 लोग मारे गए।


इसमें कहा गया है कि सुरक्षाकर्मियों सहित 8,436 लोग 13 सितंबर, 2020 तक ऐसे हमलों में घायल हुए।

मंत्रालय के अनुसार, बलूचिस्तान में सबसे ज्यादा आतंकी हमले हुए, जबकि पंजाब में सबसे कम देखा गया।

–आईएएनएस

वीएवी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)