तेलंगाना में कोविड-19 मामलों की संख्या 2.4 लाख के पार

  • Follow Newsd Hindi On  

हैदराबाद, 1 नवंबर (आईएएनएस)। तेलंगाना में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 1,416 नए मामले दर्ज होने के साथ ही रविवार को कुल संख्या 2.4 लाख को पार कर गई।

स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, राज्य में अब मामलों की संख्या 2,40,048 हो गई है, जिनमें से 18,241 सक्रिय मामले हैं। वहीं 5 नई मौतों के बाद मरने वालों की संख्या 1,341 पर पहुंच गई है। इनमें से 55.04 फीसदी मृतकों का अन्य बीमारियां भी थीं।


राज्य में मृत्यू दर राष्ट्रीय औसत 1.5 प्रतिशत के मुकाबले घटकर 0.55 प्रतिशत हो गई है। अब तक ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या 2,20,466 है। इसके साथ ही रिकवरी दर राष्ट्रीय औसत 91.5 प्रतिशत के मुकाबले 91.84 प्रतिशत है।

राज्य में अब तक 43,23,666 नमूनों के परीक्षण हो चुके हैं।

–आईएएनएस


एसडीजे-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)