बंदूक संबंधी विधेयक पर डेमोक्रेट सीनेटर से मिले मामले में ट्रंप

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 6 सितम्बर (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में एक डेमोक्रेटिक पार्टी के एक सीनेटर से मुलाकात की और उन्होंने पिछले कुछ हफ्तों में गोलीबारी की कई घटनाओं के मद्देनजर नीतिगत प्रक्रिया पर चर्चा की। इन घटनाओं में दर्जनों लोगों की मौत हुई है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, गुरुवार को 30 मिनट की निजी बैठक, जिसमें व्हाइट हाउस के कई कर्मचारी शामिल थे, में पृष्ठभूमि की जांच सहित संभावित बंदूक संबंधी नीतिगत मुद्दों पर चर्चा हुई।

वेस्ट वर्जीनिया से सीनेटर जो मनचिन जो ट्रंप से मिले और रिपब्लिकन सीनेटर पैट टूमी लंबे समय से कानून बनाकर बंदूक बेचने के संबंध में पृष्ठभूमि की जांच करने का आग्रह करते आ रहे हैं। उनका बिल 2013 में सीनेट में पारित नहीं हो पाया था।


व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा, “राष्ट्रपति ने इस संबंध में एक परिणाम निकलने को लेकर रुचि दिखाई। इसलिए बातचीत में यह देखना जारी रहेगा कि क्या अन्य विचारों के साथ पृष्ठभूमि की उचित जांच के प्रस्ताव को शामिल किया जा सकता है।”

लेकिन बैठक से परिचित एक व्यक्ति ने कहा कि राष्ट्रपति ने मनचिन को स्पष्ट संकेत नहीं दिया है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)