हांगकांग : स्कूल बहिष्कार का किया समर्थन

  • Follow Newsd Hindi On  

हांगकांग, 6 सितम्बर (आईएएनएस)| हांगकांग में सिर्फ प्रत्यपर्ण बिल ही वापस नहीं लेने बल्कि अपनी सभी मांगों को पूरा करने प्रदर्शनकारियों की मांग के बीच करीब एक हजार पूर्व और मौजूदा छात्रों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया। साउथ चाइना मॉर्निग पोस्ट के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने कौलून टोंग, ताई पो और हांगकांग द्वीप के स्कूलों के बाहर मानव श्रृंखला बनाई और अन्य छात्रों को चीफ एक्जिक्यूटिव कैरी लाम के प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए अपने साथ जुड़ने की अपील की।

प्रदर्शनकारी, जिनमें से अधिकांश पूर्व छात्र थे, सरकार विरोधी नारेबाजी कर रहे थे।


स्कूल यूनिफॉर्म पहने कुछ छात्र भी मानव श्रृंखला बनाने के प्रयास में शामिल हुए।

प्रदर्शनकारी पुलिस द्वारा बल प्रयोग की जांच, गिरफ्तार प्रदर्शनकारियों के लिए माफी, विरोध प्रदर्शनों को दंगों के रूप में संदर्भित करने पर रोक चाहते हैं और सार्वभौमिक मताधिकार को लागू कराना चाहते हैं।

लाम द्वारा बुधवार को घोषणा किए जाने के बावजूद कि वह प्रत्यर्पण बिल को औपचारिक रूप से वापस ले लेंगी, प्रदर्शनकारियों का विरोध जारी है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)