बॉलीवुड में अब नायिका-केंद्रित फिल्मों का बोलबाला

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 22 सितंबर (आईएएनएस)| बॉलीवुड में नायिकाओं पर केंद्रित फिल्में बनना कोई नई बात नहीं है। असली घटनाओं पर आधारित होने के चलते इस शैली की फिल्मों को बॉक्स ऑफिस में भी काफी पसंद किया जाता रहा है। हालांकि अब इस शैली की फिल्मों पर कुछ ज्यादा ही ध्यान दिया जा रहा है।

अब हीरोइनें फिल्मों में महज आई-कैंडी नहीं होतीं, बल्कि उनका किरदार काफी सशक्त व प्रेरणादायक होता है। इस संदर्भ में आप उदाहरण के तौर पर कंगना रनौत की फिल्म ‘धाकड़’ और परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ की रीमेक को ले सकते हैं।


कंगना ने अपनी फिल्म ‘धाकड़’ को फीमेल-लीड एक्शन फिल्म के रूप में परिभाषित किया है, जबकि परिणीति ने अपनी आगामी फिल्म को अपनी जिंदगी की सबसे कठिन किरदारों में से एक माना है। आलिया भट्ट की फिल्म ‘राजी’ और तापसी पन्नू की फिल्म ‘बदला’ भी इसी शैली की फिल्में हैं जिसका अभी ट्रेंड है।

बात अगर कंगना की करें तो वह अपने फिल्मों की हीरो होती हैं। ‘क्वीन’, ‘मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी’ जैसी फिल्मों को उन्होंने अपने दम पर हिट कराया। उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ में उनका एंटी-हीरो किरदार कुछ ऐसा था, जिसे हमने अब तक बॉलीवुड की हीरोइनों को करते नहीं देखा है।

कंगना ने आईएएनएस को बताया था, “मैं हमेशा से कुछ ऐसा बनना चाहती थी जो किसी हीरो की साइडकिक (सहायक या संगी) न हो, क्योंकि जब फिल्म में कोई बड़ा हीरो होता है तो आप महज एक साइकिक रह जाते हो।”


उनकी आने वाली फिल्म ‘धाकड़’ से यह बात साबित हो जाएगी कि एक्शन शैली की फिल्में अब महज हीरो तक ही सीमित नहीं हैं।

अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने बुधवार को ट्विटर पर अपनी आने वाली फिल्म ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ की एक झलक साझा की थी। यह इसी नाम से बनी एक हॉलीवुड फिल्म की रीमेक है। फिल्म की फर्स्ट लुक में परिणीति एक भिन्न अवतार में नजर आईं।

इस तस्वीर के कैप्शन में परिणीति ने लिखा, “कुछ ऐसा, जिसे मैंने इससे पहले कभी नहीं किया था और मेरी जिंदगी में अब तक के निभाए गए किरदारों में यह सबसे कठिन है।”

कंगना की एक और फिल्म अगले साल आने वाली है जिसका नाम है ‘पंगा’ और इसके निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस फिल्म से कंगना के फिल्मी करियर को और अधिक मजबूती मिलेगी। फिल्म में ऋचा चड्ढा और नीना गुप्ता जैसी बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियां भी हैं।

आने वाले वक्त में अभिनेत्री भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू अभिनीत ‘सांड की आंख’ भी आने वाली है जो भारत की सबसे वयस्क शार्प शूटर चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर की जिंदगी पर आधारित है।

तापसी इसमें प्रकाशी तोमर का किरदार निभा रही हैं। उन्होंने अपने किरदार के बारे में कहा, “एक ऐसी महिला के किरदार को निभाना, जिसने सारी बाधाओं के खिलाफ जाकर बंदूक उठाई और इस उम्र में सफलता हासिल की। यह वाकई में काफी प्रेरणादायक है।”

इसी तरह की एक और फिल्म आने वाले समय में दर्शकों को देखने को मिलेगी और वह है ‘छपाक।’ फिल्म में दीपिका पादुकोण एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल के किरदार में नजर आएंगी।

दीपिका ने अपने किरदार के बारे में पहले कहा था, “यह बहुत ही महत्वपूर्ण कहानी है और सच्ची घटना पर आधारित है, इसलिए उम्मीद करती हूं कि इससे अच्छी चीजें निकलकर सामने आएंगी।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)