अभिनेता इरफान खान की बिगड़ी तबीयत, मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में हुए भर्ती

  • Follow Newsd Hindi On  
अभिनेता इरफान खान की बिगड़ी तबीयत, मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में हुए भर्ती

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान की तबीयत अचानक बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। सूत्रों के मुताबिक, इरफान मंगलवार सुबह अचानक बाथरूम में गिर गए थे। उन्होंने सांस लेने में दिक्कत और अचानक कमजोरी की शिकायत की। इसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अभी एक्टर की हेल्थ को लेकर और जानकारी आना बाकी है।

बीते दिनों इरफान की मां सईदा बेगम का जयपुर में निधनहो गया था। वे लॉकडाउन होने के कारण अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके थे। उन्होंने जयपुर में अपने परिवार से वीडियो कॉल पर बात की थी। पहले बताया जा रहा था कि इरफान खान विदेश में हैं। लेकिन अब स्पष्ट हो गया है कि एक्टर मुंबई में हैं। इरफान खान अपनी पत्नी सुतापा सिकदर के साथ मुंबई में रहते हैं। उनके दो बेटे बाब‍िल और अयान हैं। फिलहाल तीनों इरफान के साथ अस्पातल में हैं।


खास बीमारी से जूझ रहे थे इरफान, लंदन में कराया इलाज

बता दें कि इरफान लंबे वक्त से न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर (Neuroendocrine tumour) नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं। उनका पिछले लगभग दो साल से लंदन में इलाज चल रहा है। दो साल पहले मार्च 2018 में इरफान को अपनी बीमारी का पता चला था। उन्होंने खुद अपने फैंस को यह खबर दी थी। उन्होंने तब ट्वीट कर अपनी बीमारी का खुलासा किया था-‘जिंदगी में अचानक कुछ ऐसा हो जाता है जो आपको आगे लेकर जाती है। मेरी जिंदगी के पिछले कुछ दिन ऐसे ही रहे हैं। मुझे न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी हुई है। लेकिन मेरे आसपास मौजूद लोगों के प्यार और ताकत ने मुझमें उम्मीद जगाई है।’ बीमारी का पता लगने के बाद इरफान खान इलाज कराने लंदन गए थे। वहां वे करीब एक साल रहे और फिर अप्रैल 2019 में भारत लौटे।

स्वस्थ होने के बाद वापसी करते हुए इरफान, करीना कपूर और राधिका मदान के साथ फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ में नज़र आए थे। कोरोना लॉकडाउन के चलते उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाई नहीं कर पाई, लेकिन इरफान की एक्टिंग की तारीफ हुई। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान भी इरफान लंदन से आते-जाते रहते थे। इससे पहले इरफान आखिरी बार साल 2018 में रिलीज़ हुई ‘कारवां’ में नजर आए थे।


इरफान खान की मां का निधन


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)