विक्की कौशल निभाएंगे सैम मॉनेकशॉ का किरदार, डायरेक्टर मेघना गुलजार ने शेयर किया बायोपिक का लुक

  • Follow Newsd Hindi On  

1971 में भारत-पाक युद्ध के नायक सैम मानेकशॉ की बायोपिक जल्द ही दर्शकों के सामने होगी। आपको बता दें कि एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और डायरेक्टर मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) ‘राजी’ के बाद एक बार फिर साथ काम रहे हैं। विक्की फिल्म ‘सैम’ में फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के रोल में नज़र आएंगे। इस फिल्म से विक्की कौशल का फर्स्ट लुक जारी हो गया है। फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार ने सोशल मीडिया पर विक्की का लुक शेयर किया है। फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला प्रोड्यूस करेंगे।

गौरतलब है कि विक्की कौशल का लुक सैम मानकशॉ की डेथ एनिवर्सरी पर शेयर किया गया है। इस लुक में विक्की कौशल सैम मानेकशॉ की तरह नजर आ रहे हैं। खासकर विक्की कौशल की मूंछे सैम मानेकशॉ से मैच कर रही है। मेघना ने लिखा- विक्की कौशल इस एतिहासिक पुरुष का रोल निभा रहे हैं।


मेघना गुलजार ने लिखा- सैनिकों के सैनिक। सबसे बड़ा जैंटलमैन। फील्ड मार्शल सैफ मानेकशॉ की डेथ एनिवर्सरी के मौके पर उनको याद करते हुए। फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की याद में ये मेरे लिए गर्व का विषय है कि मैं भारत के सबसे बड़े वॉर हीरो की कहानी बताने वाली हूं।

आपको बता दें कि मेघना गुलजार ने हाल ही में दीपिका पादुकोण के साथ ‘छपाक’ की शूटिंग खत्म की है। मेघना ने मुंबई मिरर को बताया कि राजी की शूटिंग के दौरान उन्होंने विक्की से सैम मानेकशॉ की कहानी शेयर की थी।

विक्की के पास इन दिनों काफी प्रोजेक्ट्स हैं। वो उधम सिंह की बायोपिक और भूत की शूटिंग कर रहे हैं। भूत में उनके साथ भूमि पेडनेकर हैं। इसके अलावा वो करण जौहर की फिल्म तख्त में भी नज़र आएंगे। इसमें करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर, अनिल कपूर, जाह्नवी कपूर हैं।

कौन थे सैम मानेकशॉ

सैम मानेकशॉ सेना के दूसरे फील्ड मार्शल थे। 1971 में उनके साहस के कारण ये उपाधि दी गई थी। सैम मानेकशॉ का पूरा नाम शाहजी होर्मूसजी फ्रेमजी जमशेदजी मानेकशॉ था। सैम देहरादून के इंडियन मिलिट्री एकेडमी के पहले बैच के लिए चुने गए 40 स्टूडेंट्स में से एक थे।

सैम ने दूसरे विश्व युद्द के दौरान बर्मा मोर्चे पर लड़ाई लड़ी थ। वहां फ्रंटियर फोर्स रेजिमेंट के कैप्टन के तौर पर जापानियों से मुकाबला करते हुए वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे।7 गोलियों के बाद भी जिंदा थे सैम मानेकशॉ।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)