BPSC 64th Mains Result: बीपीएससी 64वीं संयुक्त मुख्य लिखित परीक्षा का परिणाम जारी, @ bpsc.bih.nic.in पर देखें रिजल्ट

  • Follow Newsd Hindi On  
BPSC 64th Mains Result: बीपीएससी 64वीं संयुक्त मुख्य लिखित परीक्षा का परिणाम जारी, @ bpsc.bih.nic.in पर देखें रिजल्ट

BPSC 64th Mains Result: बिहार लोक सेवा आयोग ने 64वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। बीपीएससी परीक्षा परिणाम (BPSC 64th Mains Result) की घोषणा वेबसाइट पर उम्मीदवारों के रोल नम्बर्स जारी करके की गई है। 1450 रिक्तियों के लिए ली गयी इस परीक्षा में 3799 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये हैं, जो पद से लगभग 2.5 गुना हैं। आयोग ने इस परीक्षा में सफल कुल 3799 उम्मीदवारों का परीक्षाफल अनुक्रंमाक बीपीएससी की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर पीडीएफ फाइल के रूप में जारी किया है।

64वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) परीक्षा दिनांक पिछले साल 12 अगस्त से 14 अगस्त 2019 और 16 अगस्त को पटना अवस्थित परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी। इस बार की मुख्य परीक्षा में अनिवार्य विषयों के साथ-साथ 34 ऐच्छिक विषय उपलब्ध कराये गये थे, जिसका चुनाव उम्मीदवारों द्वारा प्रारंभिक परीक्षा में पहले ही किया जा चुका था। हालांकि, बीपीएससी ने उम्मीदवारों को प्रिलिम्स से अलग ऐच्छिक विषय मुख्य परीक्षा के लिए चुनने की अनुमति दी थी।


परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। आयोग का बीचीएससी मुख्यं परीक्षा का रिजल्टो कोरोना वायरस संक्रमण काल में बड़ा कदम माना जा रहा है। लॉकडाउन के दौरान भी इतनी अधिक संख्या में कॉपियों का मूल्यांकन और रिजल्ट का प्रकाशन एक बड़ी चुनौती थी, जिसके एक अहम चरण को बीपीएससी ने पूरा कर लिया है। इन नतीजों के आधार पर राज्य सरकार के 24 विभागों में नियुक्ति होनी है, जिनमें बिहार प्रशासनिक सेवा की 28, बिहार पुलिस सेवा की 40 और वाणिज्य कर पदाधिकारी की 10 रिक्तियां शामिल हैं।

मुख्य परीक्षा में सामान्य कोटि की 755 सीटों के लिए 1953, अनुसूचित जाति की 248 सीटों के लिए 631, अनुसूचित जनजाति की 10 रिक्तियों के लिए 26, अत्यंत पिछड़ा वर्ग की 270 रिक्तियों के लिए 698, पिछड़ा वर्ग की 133 सीटों के लिए 367 तथा पिछड़े वर्ग की महिला श्रेणी की 49 रिक्तियों के लिए 124 अभ्यर्थी क्वालीफाई हुए हैं।

स्वास्थ्य अनुदेशक का संशोधित रिजल्ट जारी

इसके अलावा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक योग्यता परीक्षा 2019 का संशोधित रिजल्ट भी गुरुवार को जारी कर दिया। गौरतलब है कि 11 फरवरी को बोर्ड ने रिजल्ट जारी किया था। इसके बाद समीक्षा में पाया गया कि संशोधित उत्तर कुंजी में प्रश्न पत्र सेट कोड A,B,C,D,E तक सही विकल्प दिया गया है। लेकिन प्रश्न पत्र सेट कोड F, G, H, I, J तक में एक प्रश्न का दूसरा विकल्प दिया गया है। इसी को संशोधित करके संशोधित रिजल्ट जारी किया गया है


रिजल्ट इस वेबसाइट पर देख सकते हैं

रिजल्ट वेबसाइट www.biharboard.online पर देख सकते हैं। शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक योग्यता परीक्षा 2019 की परीक्षा में कुल 6,199 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे।


बिहार बोर्ड शुरू करेगा इंटरमीडिएट में दाखिले, जानें कैसे कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)