विश्व हिन्दू सेना की गुंडागर्दी का शिकार हुआ नेपाली युवक, जबरन मुंडन करा सिर पर लिखा जय श्रीराम

  • Follow Newsd Hindi On  
Indian man becomes nepali for one thousand rupees in varanasi

भारत और नेपाल के बीच पिछले कुछ दिनों से तनातनी जारी है। इस बीच बनारस में रहने वाले नेपाली शख्स के साथ विश्व हिंदु सेना ने बेहद की शर्मनाक बर्ताव किया। दरअसल इस नेपाली शख्स का जबरदस्ती मुंडन किया गया। इस घटिया हरकत को अंजाम देने वाले लोगों ने नेपाली नागरिक के सिर पर जय श्रीराम का नारा लिखा और उससे नेपाली पीएम मुर्दाबाद का नारा भी लगवाया।

विश्व हिंदू सेना ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो साझा करते हुए एक बार फिर से नेपाल के पीएम केपी शर्मा (Nepali CM KP Sharma Oli) ओली को चेतावनी दी है। इसके साथ ही बनारस में रह रहे नेपाली नागरिकों को भी यह चेतावनी दी है कि यदि नेपाल के पीएम लगातार ऐसे बयान देंगे तो इसका परिणाम उन्हें भुगतना होगा।


सोशल मीडिया पर साझा किया वीडियो

विश्व हिंदू सेना ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जारी की जिसमें पशुपतिनाथ जी मंदिर के प्रांगण में पोस्टर चिपका हुआ था। इस पोस्टर में लिखा था कि नेपाल के पीएम ओली भगवान श्रीराम के बारे में दिया गया अपना बयान वापस लें। अगर वो ऐसा नहीं करते तो नेपाली नागरिकों को इसका परिणाम भुगतना होगा।

नेपाली नागरिक का जबरन मुंडन कर उसके सिर पर जय श्रीराम लिख कर उसे जय श्रीराम के जयकारे लगवाए गए। इसके अलावा नेपाली पीएम मुर्दाबाद के भी नारे लगवाए गए। इसके अलावा इस नेपाली नागरिक से ये भी बुलवाया गया कि वह इस देश में ही रहता है और यहीं का खाता है और श्रीराम का जन्म भारत में ही हुआ था  उनका नेपाल से कोई ताल्लुक नहीं हैं।

विश्व हिंदू सेना संरक्षक ने इस बेहुदी हरकत को ठहराया जायज 


मीडिया में छपी एक खबर के मुताबिक विश्व हिंदू सेना के संरक्षक अरुण पाठक अपने कार्यकर्ताओं के इस कदम को जायज ठहराते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं द्वारा यह कदम सही है। नेपाली पीएम लगातार भारत के प्रति अपना जहर उगल रहे हैं। लेकिन जब बात हमारे भगवान श्रीराम की होगी, तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इसके साथ ही उन्होंने सख्ती भरे लहजे में कहा कि अगर नेपाली के प्रधानमंत्री ओली ने लगातार ऐसा ही बयान दिया तो बनारस में रह रहे नेपालियों के लिए परिणाम बेहद गंभीर होगा। ऐसे में पीएम ओली को अपना बयान बदलना चाहिए और इसके लिए माफी भी मांगनी चाहिए।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)