ब्राजील के समूचे वेटलैंड्स में तेजी से फैल रही आग

  • Follow Newsd Hindi On  

 ब्रासीलिया, 1 नवंबर (आईएएनएस)| ब्राजील के पेंटानल वेटलैंड्स में 50 किलोमीटर लंबे जंगल की आग बढ़ती जा रही है।

  बीबीसी ने शुक्रवार को बताया कि मेतो ग्रोसो डो सुल प्रांत के गवर्नर के कार्यालय ने कहा कि “क्षेत्र में यह अब तक की सबसे भीषण आग है।”


कम से कम 50,000 हेक्टेयर वनस्पतियां पहले ही नष्ट हो चुकी हैं।

क्षेत्र, देश के दक्षिणी भाग में स्थित है, जो दुनिया में सबसे अधिक जैव विविधता वाले क्षेत्रों में से एक है और एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है।

आग की शुरुआत 25 अक्टूबर से हुई और कहा जा रहा है कि ज्यादा तापमान और तेज हवाओं के कारण यह और तेजी से बढ़ता जा रहा है।


गवर्नर के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि स्थिति ‘गंभीर’ है। यह भी चेतावनी दी कि क्षेत्र में दृश्यता खराब है।

गवर्नर ने भूमि साफ करने के लिए आग के इस्तेमाल पर 30 दिनों के रोक की घोषणा की है।

अग्निशमन दल भी आग से निपटने के लिए विमानों का उपयोग कर रहे हैं।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)