दुल्हन ने WhatsApp पर लोकेशन भेज कर प्रेमी को बुलाया, लाखों के गहने लेकर दोनों हुए फरार

  • Follow Newsd Hindi On  
झारखंड: मैट्रिमोनियल साइट के जरिये युवती ने दो युवकों से शादी कर ठगा 1.45 करोड़ रुपया, तीसरे पति के साथ भागी कैलिफोर्निया

जयपुर से एक घटना सामने आई है, जिसमें दुल्हन ने अपने प्रेमी को व्हाट्सएप (Whatsapp) पर लोकेशन भेज के बुलाया, और शादी से सारे गहने लेकर फरार हो गई।

दरअसल, जयपुर के गलता गेट के पास गणेश कॉलोनी के निवासी मनीष गुप्ता मूक-बध‍िर हैं। उनकी शादी र‍िया से तय हुई थी। रिया ने अपने ससुराल की फोटो अपने प्रेमी को व्हाट्सएप पर भेजी। लोकेशन समझ जाने के बाद उसका प्रेमी वहां पहुंचा और दोनों गहने ले कर फरार हो गए।


मनीष के भाई हनुमान के अनुसार, मनीष न तो बोल सकता है और न सुन सकता है। इस वजह से उसकी शादी नहीं हो पा रही थी। तब उनके पास ही रहने वाले बनवारी और संजय गुप्ता ने मनीष के शादी कराने की बात कही। इसके बाद रिया से मनीष की जल्दबाजी में शादी करा दी गई।

24 जून को होटल में ही मनीष और र‍िया की वरमाला हुई थी और बाद में दोनों ने राजा पार्क इलाके में राम मंद‍िर पहुंच कर ह‍िंदू रीत‍ि-र‍िवाज से शादी की। इसके बाद दोनों मनीष के घर में साथ रह रहे थे।

घटना 27 जून को हुई, जब मनीष के माता-प‍िता एक कार्यक्रम में गए हुए थे दोपहर को मनीष और र‍िया को भी उस कार्यक्रम में जाना था। र‍िया ने कार्यक्रम में जाने के ल‍िए पूरे गहने पहने हुए थे। भागने का बहाना देते हुए रिया ने कहा कि उसे मेडिकल शॉप पर जाना है, लेकिन मनीष के बड़े भाई हनुमान ने उसे रोक द‍िया। तब रिया ने ससुराल के बाहर का फोटो खींचकर वॉट्सएप पर अपने प्रेमी को भेज दिया और उसके साथ चली गयी।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)