ब्रिटेन : ‘हिट एंड रन’ मामले में एक नमाजी घायल

  • Follow Newsd Hindi On  

लंदन, 30 मई (आईएएनएस)| ब्रिटेन के लिसेस्टर शहर में मस्जिद से बाहर आने के बाद एक मुस्लिम नमाजी को कार ने टक्कर मार दी और घटनास्थल से फरार हो गया। दुर्घटना में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, व्यक्ति जब अत-तकवा मस्जिद से बाहर आ रहा था, तभी वह दुर्घटना का शिकार हुआ।


मस्जिद के एक अधिकारी ने कहा कि रमजान माह के दौरान अदा की जाने वाली तारावी नमाज में भाग लेने के बाद उसे एक कार ने टक्कर मारी।

लिसेस्टरशायर पुलिस ने कहा कि व्यक्ति की हालत स्थिर है और इस दुर्घटना को आतंकवादी घटना से जोड़कर नहीं देखा जा रहा है।

पुलिस ने कहा कि घटनास्थल से फरार कार की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)