ब्रिटेन के टाटा स्टील प्लांट में विस्फोट, 2 घायल

  • Follow Newsd Hindi On  

लंदन, 26 अप्रैल (आईएएनएस)| वेल्स स्थित टाटा के मुख्य स्टीलवर्क्‍स प्लांट में शुक्रवार को विस्फोट होने से दो लोग घायल हो गए। कंपनी ने इसकी पुष्टि की है।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, पोर्ट तलबोट प्लांट के पास रह रहे स्थानीय लोगों ने प्रात: 3.30 बजे बड़े विस्फोट की आवाज सुनी।


यूरोप के टाटा स्टील अधिकारियों ने बताया कि पिघली हुई धातु को ढोने वाली ट्रेन में विस्फोट होने के बाद आग लग गई, सभी कर्मचारियों से इसका स्पष्टीकरण लिया जाएगा।

उन्होंने बताया, “स्टील प्लांट में पिघला लोहा ले जाने के क्रम में धातु के छलकाव से दो कर्मचारियों के मामूली रूप से घायल होने की हम पुष्टि करते हैं।”

अधिकारी ने बताया, “आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। इसकी जांच शुरू हो चुकी है।”


वहीं सोशल मीडिया पर डाले गए तस्वीरों में साइट से उठ रहे आग और धुआं साफ नजर आ रहा है।

ब्रिटेन और नीदरलैंड में स्टील निर्माण के साथ ही टाटा यूरोप का दूसरा सबसे बड़ा इस्पात उत्पादक है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)