जालियांवाला बाग हत्याकांड के लिए ब्रिटेन की PM ने खेद जताया, कहा- ब्रिटिश भारतीय इतिहास का ‘शर्मनाक दाग’

  • Follow Newsd Hindi On  
जालियांवाला बाग हत्याकांड के लिए ब्रिटेन की PM ने खेद जताया, कहा- ब्रिटिश भारतीय इतिहास का 'शर्मनाक दाग'

लंदन | ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने बुधवार को 1919 जालियावाला बाग हत्याकांड के लिए खेद व्यक्त किया और इसे ब्रिटिश भारतीय इतिहास का ‘शर्मनाक दाग’ बताया।

उनका यह बयान ब्रिटिश सेना द्वारा भारत में उसके शासन के दौरान इस हत्याकांड के 100 वर्ष पूरे होने के कुछ दिन पहले दिया है।


मे ने संसद में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, “जालियांवाला बाग हत्याकांड की वजह से जो हुआ और लोगों को जो मुश्किलों का सामना करना पड़ा, उसके लिए यूनाइटेड किंगडम गहरा खेद जताता है।”

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने 2013 में भारत दौरे के दौरान इस घटना को ‘ब्रिटेन के इतिहास में एक शर्मनाक घटना बताया’ था।

13 अप्रैल 1919 को ब्रिगेडियर जनरल डायर की अगुवाई में ब्रिटिश सेना ने जालियांवाला बाग में निहत्थे और शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर गोली चला दी थी, जिसमें महिलाएं व बच्चे समेत सैकड़ों लोग मारे गए थे।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)