Brother’s Day 2020: जानिये आज क्यों मनाया जा रहा है ब्रदर्स डे, अपने भाई को भेजें ये प्यारे Wishes

  • Follow Newsd Hindi On  
Brother’s Day 2020: जानिये आज क्यों मनाया जा रहा है ब्रदर्स डे, अपने भाई को भेजें ये प्यारे Wishes

Brother’s Day 2020: भाई-बहन या भाई-भाई का रिश्ता हमारे जीवन का सबसे खूबसूरत रिश्ता होता है। हम सबके जीवन में भाई अलग-अलग किरदार निभाते हैं। किसी के लिए गाइड तो किसी के लिए फ्रेंड, फिलॉस्फर और क्राइम पार्टनर आदि होते हैं। आज ब्रदर्स डे (Brothers Day) है। हर साल की 24 मई को ब्रदर्स डे मनाया जाता है। हमारे जीवन में भाई (Brothers) की कितनी अहमियत है और वो हमारे लिए कितना मायने रखता है, इसका एहसास दिलाने के लिए हर साल ब्रदर्स डे (Brother’s Day) मनाया जाता है।

संयुक्त राज्य अमेरिका में इस दिन को राष्ट्रीय भाई दिवस (National Brother’s Day) के तौर पर मनाया जाता है। यह दिन उन सभी भाइयों को समर्पित होता है जो अपने सिब्लिंग्स (Siblings) का मां- बाप की तरह ध्यान रखते हैं, तो एक दोस्त की तरह हमेशा उनका साथ भी देते हैं। इस दिन उन सभी भाइयों के लिए धन्यवाद करते हैं, जो उन्होंने किए हैं। वैसे तो एक दिन काफी नहीं है उन्हें ये सब बताने के लिए, लेकिन इस दिन को उनके लिए कुछ खास कर उनसे प्यार जाहिर किया जाता है।


बता दें कि हर साल ब्रदर्स डे (Brother’s Day) को राष्ट्रीय भाई-बहन दिवस (National Siblings Day) के बाद मनाया जाता है।

क्या है ब्रदर्स डे का इतिहास (Brother’s Day History):

ब्रदर्स डे (Brother’s Day) मनाने की शुरुआत संयुक्त राज्य अमेरिका में सी डैनियल रोड्स अलबामा ने की थी। जहां इस दिन को वो लोग मनाते हैं जो रिश्ते में भाई होते हैं, तो वहीँ वो लोग भी इस दिन को धूमधाम से मनाते हैं जो खून के रिश्ते से तो भाई नहीं हैं लेकिन दिल से भाई मानते हैं। इस दिन को आप न सिर्फ अपने सगे भाई बल्कि अपने कजिंस, ब्रदर-इन-लॉ आदि के साथ भी मना सकते हैं।

भाई का रिश्ता ऐसा नहीं है, जो सिर्फ अपने सगे भाई के साथ होता है, बल्कि भाई- बहन या भाई-भाई का रिश्ता ऐसा है जो आप किसी के साथ भी मना सकते हैं। आप अगर किसी से करीब महसूस करते हैं और वो आपके लिए हमेशा तैयार रहता है, अक्सर आप उन्हें मुंह बोला भाई या बहन कहते हैं। लेकिन उनकी अहमियत किसी से कम नहीं होती है। जहां ब्रदर्स डे 24 मई को मनाया जाता है तो वहीं 2 अगस्त को सिस्टर्स डे (Sisters Day) मनाया जाता है।

ब्रदर्स डे पर एक भाई दूसरे भाई के लिए या फिर बहनों द्वारा भाई के लिए सरप्राइज प्लान किया जाता है। उन्हें गिफ्ट देकर खास होने का एहसास दिलाया जाता है। आप भी ब्रदर्स डे पर अपने भाइयों को खास होने का एहसास दिलाने के लिए इन आकर्षक वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, फोटोज, वॉलपेपर्स, विशेज और एचडी इमेज की मदद सकते हैं और उन्हें शुभकामनाएं दे सकते हैं।


Brother’s Day 2020 Wishes in Hindi:

1. राम को जैसे मिले थे लक्ष्मण
बलराम को मिले थे कन्हाई
ऐसे ही इस जन्म में मुझको
मिला है मेरा प्यारा भाई।

Happy Brother’s Day 2020.

2. ऐ रब मेरी दुआओं का इतना तो असर रहे,
मेरे भाई के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रहे।

Happy Brother’s Day 2020.

3. मेरे भाई जैसा ना हैं ना होगा कोई दूजा,
मैं आरती उतार के करू तेरी पूजा
मन करे है भैया मैं उड़ के पास तेरे आ जाऊं
लेकर बलैया मैं तुझपे वारि वारि जाऊं।

Happy Brother’s Day 2020.

Brother’s Day 2020: जानिये आज क्यों मनाया जा रहा है ब्रदर्स डे, अपने भाई को भेजें ये प्यारे Wishes

4.मेरे भाई ने मुझे बचपन में मुझे खूब रूलाया,
पर जब मैं मुसीबत में था तो भाई ने ही हौसला बढ़ाया।

Happy Brother’s Day 2020.

5. सब से अलग हैं भैया मेरा
सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा

Happy Brother’s Day 2020.

6. जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं।

Happy Brother’s Day 2020.

Brother’s Day 2020: जानिये आज क्यों मनाया जा रहा है ब्रदर्स डे, अपने भाई को भेजें ये प्यारे Wishes

7. मुझ पर मुसीबत आती है तो वो संभाल लेता है
पीछे हटने का न भाई नाम नहीं लेता है
खुश रहूं मैं और मेरा परिवार सारा
इसी सोच के साथ वो हर काम को अंजाम देता है।

Happy Brother’s Day 2020.

8. चेहरे पर तुम्हारे चाँद सा नूर हो,
सदा हर गम हर मुश्किल तुमसे दूर हो,
कामयाबी सदा तुम्हारे कदम चूमे,
जीवन में हम ना कभी एक दूसरे से दूर हो।

Happy Brother’s Day 2020.

Wishes of National Brother’s Day

1. I Have Not Seen Any Superhero, but I See You Every Day Doing Awesome Works. Happy Brother’s Day.
2. To Me, You’re My Guardian Angel Who Always Protects Me From Every Sadness and Sorrow. Happy Brother’s Day Dear Brother.
3. Wishing My Brother on Brother’s Day and Thanking Him for Making My Whole Life Remarkable With His Support. My Brother Is the Best.

Brother’s Day 2020: जानिये आज क्यों मनाया जा रहा है ब्रदर्स डे, अपने भाई को भेजें ये प्यारे Wishes
4. Brothers often care us like a mother, love us like a father and support us like a friend! How great this bond is!
5. A brother is a gem who shines all through your life! Have a great Brother’s Day!


National Brothers Day: आज मनाया जा रहा है ब्रदर्स डे, इस दिन अपने भाइयों को कराएं खास होने का एहसास

Chand Raat Mubarak 2020: इन संदेशों के जरिए अपने दोस्तों और प्रियजनों को कहें ‘चांद मुबारक

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)