Chand Raat Mubarak 2020: इन संदेशों के जरिए अपने दोस्तों और प्रियजनों को कहें ‘चांद मुबारक’

  • Follow Newsd Hindi On  
Chand Raat Mubarak 2020: इन संदेशों के जरिए अपने दोस्तों और प्रियजनों को कहें 'चांद मुबारक'

Chand Raat Mubarak 2002: रमजान (Ramadan 2020) का पाक महीना खत्म होने जा रहा है। आज शाम को चांद के दीदार (Eid Moon Sighting) के साथ ईद (Eid-Ul-Fitr 2020) का जश्न शुरू हो जाएगा। सभी को इस चांद (Moon Sighting) का बेसब्री से इंतज़ार है। चांद दिखने के बाद सभी लोग एक- दूसरे को ईद की मुबारकबाद (Eid-Al-Fitr Mubarak) देंगे और ईद (Eid 2020) मनाएंगे।

कब और क्यों मनाते हैं ईद?

इस्लाम के नौंवे महीने रमजान के बाद 10वें शव्वाल की पहली तारीख को चांद देखने के बाद ईद मनाई जाती है। साल में दो बार ईद का पर्व मनाया जाता है, पहली ईद को ‘मीठी ईद’, एवं दूसरी को ‘ईद उल जुहा’ यानी ‘बकरीद’ कहते हैं। इस्लाम के अनुसार, पैगंबर मोहम्मद साहब द्वारा ‘जंग ए बदर’ में जीत दर्ज करने के बाद से ही ईद मनाने की शुरुआत हुई। माना जाता है कि 624 ईस्वी में पहली बार ‘ईद- उल-फितर’ मनाई गई थी। वहीं रमजान का पाक महीना इसलिए मनाया जाता है क्योंकि इस महीने ही इस्लाम धर्म की किताब ‘कुरआन-ए- शरीफ’ आसमान से उतरी थी। इस बार ‘ईद- उल-फितर’ 25 मई को मनाई जाएगी।


Eid Mehndi Designs 2020: ईद के मौके पर हाथों में जरूर रचाएं मेहंदी, ये रहे कुछ आसान और लेटेस्ट डिजाइन

इस्लाम में रमजान और ईद का जश्न चांद दिखने के साथ होता है। जिस तरह रमजान का चांद दिखने के साथ इस पाक महीने की शुरुआत होती है, उसी तरह आखिरी रोजे के दिन ईद का चांद दिखने के साथ रमजान का पाक महीना खत्म हो जाता है और ईद का बड़ा त्यौहार मनाया जाता है। आज शाम को रोजा खुलने के बाद भारत समेत कई देशों में लोग ईद का चांद नजर आ सकता है। सभी लोग इस मुबारक चांद को देखने की कोशिश करेंगे और चांद दिखने के बाद एक- दूसरे को ईद की मुबारकबाद देंगे। आप भी इन मैसेजेस से अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को ईद का चांद दिखने की मुबारकबाद दें।

Chand Raat Mubarak 2020 Wishes:

1. चांद को चांदनी मुबारक…

फलक को सितारे मुबारक…


सीतारों को बुलंदी मुबारक,

और आप सब को हमारी तरफ से,

ईद का चांद मुबारक!

Chand Raat Mubarak 2020: इन संदेशों के जरिए अपने दोस्तों और प्रियजनों को कहें 'चांद मुबारक'

2. चांद की पहली दस्तक पर

चांद मुबारक कहते हैं,

सबसे पहले हम आपको

‘ईद का चांद मुबारक’ कहते हैं!

Chand Raat Mubarak 2020: इन संदेशों के जरिए अपने दोस्तों और प्रियजनों को कहें 'चांद मुबारक'

3. चांद की तरह चमकें और

अपनी रोशनी जरुरतमंदों तक पहुंचाएं

ईद का चांद मुबारक!

Chand Raat Mubarak 2020: इन संदेशों के जरिए अपने दोस्तों और प्रियजनों को कहें 'चांद मुबारक'

4. आसमान में बादलों के पीछे,

चांद आया है

खुशियों का पैगाम लाया है

ईद का चांद मुबारक!

Chand Raat Mubarak 2020: इन संदेशों के जरिए अपने दोस्तों और प्रियजनों को कहें 'चांद मुबारक'

 

5. समंदर को उसका किनारा मुबारक,

चांद को सितारा मुबारक,

फूलो को उसकी खुशबू मुबारक,

तहे दिल से आपको ईद का चांद मुबारक!

6. जिंदगी का हर पल खुशियों से कम ना हो,

आपका हर दिन ईद से कम ना हो,

ईद का चांद मुबारक!

 

7. सूरज की किरणें तारों की बहार,

चांद की चांदनी अपनों का प्यार,

हर घड़ी हो आपकी ख़ुशहाल,

मुबारक को आपको ईद का चांद!

Chand Raat Mubarak 2020: इन संदेशों के जरिए अपने दोस्तों और प्रियजनों को कहें 'चांद मुबारक'

8. Raat Ko Naya Chand Mubarak,

Chand Ko Chandni Mubarak,

Falak Ko Sitare Mubarak,

Sitaron Ko Bulandi Mubarak,

Aur Aap Ko Hamari Taraf Se Chand Raat Mubarak.

9. Khuda Kare Har Raat Chand Banke Aaye, Din Ka Ujala Shyam Ban Ke Aaye; Kabhi Na Door Ho Apke Chehre Se Muskurahat Har Din Aise Mehmaan Ban Ke Aye. Chand Raat Mubarak Ho!

10. Chupke Se Chand Ki Roshni Choo Jaye Aap Ko Dhire Se Yeh Hawa Kuch Keh Jaye Aap Ko, Dil Se Jo Chahte Ho Mang Lo Rab Se Hum Dua karenge Ke Woh Mil Jaye Aap Ko, Chand Raat Mubarak!

11. Aye “Chand” Jab Woh Teri Taraf Dekha To Unhain Kuch Yaad Dila Dena, Mudhar Se Kuch Geet Sunaana Aur Kehna Tumhe Koi Yaad Karta Hai, Teri Arzoo, Teri Umeed Karta Hai Koi Aaj Bhi Tumhain Dekh Kar Eid Karta Hai! Eid Mubarak!

12. “O, Allah! Let the crescent moon appear over us with security and Imaan: O moon! My creator and your Creator is Allah” Chand Raat Mubarak.


Eid Mubarak 2020: इन खूबसूरत मैसेज, स्टेटस और शायरी के साथ दोस्तों व रिश्तेदारों को दें ईद की दिली मुबारकबाद

Eid Mubarak Wishes and Messages: इन मैसेजेस के साथ दें दोस्तों और रिश्तेदारों को ईद की मुबारकबाद

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)