भारत में Oppo ने लॉन्‍च की F19 Pro Series, जानें इस फ़ोन की कीमत और सभी फीचर्स

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली: स्‍मार्टफोन मैन्‍युफैक्‍चरर ओप्पो (Manufacturer Oppo) ने भारत में दो नए स्मार्टफोन्स ओप्‍पो एफ-19 प्रो (Oppo F19 Pro) और ओप्‍पो एफ-19 प्रो-प्‍लस (Oppo F19 Pro+) लॉन्च कर दिए हैं। भारतीय बाजार (Indian market)  में सोमवार को उतारे गए इस स्‍मार्टफोन सीरीज (Smartphone series) में चार रियर कैमरा सेटअप के साथ सुपर एमोलेड डिस्प्ले (Super amoled display)  उपलब्‍ध कराया गया है।

ओप्‍पो एफ-19 प्रो-प्‍लस 5G कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है। वहीं, ओप्‍पो एफ-19 प्रो केवल 4G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा। इसके साथ ओप्पो ने भारतीय बाजार में ओप्‍पो बैंड स्‍टाइल (Oppo Band Style) भी पेश किया है। फोन में 4,310mAh की बैटरी है, जो 50W फ्लैश डार्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।


ओप्‍पो एफ-19 प्रो-प्‍लस की भारतीय बाजार में कीमत 25,990 रुपये रखी गई है। कंपनी ने इसका 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट ही भारत में उतारा है। वहीं, ओप्‍पो एफ-19 प्रो के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,490 रुपये है। इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 23,490 रुपये में खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इस सीरीज को दो कलर ऑप्‍शन के साथ पेश किया है। ब्लैक और सिल्वर कलर में उपलब्ध इन स्‍मार्टफोन की सेल 17 मार्च से शुरू हो जाएगी। ओप्‍पो एफ-19 प्रो-प्‍लस डुअल सिम (नैनो) फोन है, जिसमें एंड्रॉयड 11 के साथ ColorOS 11.1 दिया गया है।

ओप्‍पो एफ-19 प्रो-प्‍लस की भारतीय बाजार में कीमत 25,990 रुपये रखी गई है। कंपनी ने इसका 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट ही भारत में उतारा है। वहीं, ओप्‍पो एफ-19 प्रो के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,490 रुपये है। इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 23,490 रुपये में खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इस सीरीज को दो कलर ऑप्‍शन के साथ पेश किया है. ब्लैक और सिल्वर कलर में उपलब्ध इन स्‍मार्टफोन की सेल 17 मार्च से शुरू हो जाएगी। ओप्‍पो एफ-19 प्रो-प्‍लस डुअल सिम (नैनो) फोन है, जिसमें एंड्रॉयड 11 के साथ ColorOS 11.1 दिया गया है।

एफ-19 प्रो-प्‍लस में है फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले

ओप्‍पो एफ-19 प्रो-प्‍लस में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका अस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है, जिसे 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास-5 प्रोटेक्शन है। इसमें ग्राहकों को ऑक्टा-कोर मीडिया टेक Dimensity 800U SoC प्रोसेसर मिलेगा। वहीं, स्मार्टफोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, वाईफाई 802.11ac, ब्लूटूथ v5.1, GPS/ A-GPS, यूएसबी टाइप सी और 3.5mm का हेडफोन जैक है। इसमें डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।


ओप्‍पो एफ-19 प्रो में इतनी है स्‍टोरेज

ओप्‍पो एफ-19 प्रो-प्‍लस में चार रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ओप्‍पो एफ-19 प्रो भी डुअल सिम (नैनो) फोन है, जिसमें एंड्रॉयड 11 बेस्ड ColorOS ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसमें 6.43 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है। फोन में चार रियर कैमरा दिए गए हैं। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर है। यह 8GB रैम और 256GB तक के स्टोरेज के साथ मिलेगा।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)