BSF में खराब खाने का खुलासा करने वाले जवान तेज बहादुर के बेटे की संदिग्ध हालत में मौत

  • Follow Newsd Hindi On  
BSF में खराब खाने का खुलासा करने वाले बीएसएफ जवान तेज बहादुर के बेटे की संदिग्ध हालत में मौत BSF Jawan Tej Bahadur aydav's son committed suicide Rewari Haryana | Newsd

नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (BSF) में जवानों को कथित तौर पर मिलने वाले घटिया क्वालिटी के खाने की पोल खोलने और अपने सीनियर अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा कर सुर्खियों में आए बीएसएफ के जवान तेज बहादुर यादव के बेटे की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला मानते हुए जांच शुरू कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव का 22 वर्षीय बेटा रोहित, गुरुवार की शाम को रेवाड़ी की शांति विहार कॉलोनी स्थित आवास में मृत अवस्था में मिला। दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने वाला रोहित अपने घर आया हुआ था। उसके पिता तेज बहादुर कुंभ में इलाहाबाद गए हुए हैं, जबकि मां घर पर ही हैं। गुरुवार की शाम दफ्तर से लौटने पर उन्हें रोहित का कमरा बंद मिला। काफी कोशिश के बाद भी दरवाजा नहीं खुलने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी।


पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया, ‘हमें सूचना मिली कि रोहित ने आत्महत्या कर ली है। घटनास्थल पर पहुंचने पर हमें रूम अंदर से लॉक मिला। अंदर जाने पर हमें बिस्तर पर पड़ा हुआ रोहित का मृत शरीर बरामद हुआ और उसके हाथों में एक पिस्टल भी थी। उसके पिता अभी कुंभ मेले में गए हुए हैं। हमने उन्हें घटना की सूचना दे दी है।’ हालाँकि, अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि घटना में प्रयुक्त पिस्टल लाइसेंसी है या फिर अवैध।

अप्रैल 2017 में हुए थे बर्खास्त

बता दें कि बीएसएफ जवान तेज बहादुर उस समय चर्चा में आए थे जब उन्होंने जनवरी 2017 में खाने को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो डाला था। इसके बाद अप्रैल माह में बीएसएफ ने उनको अनुशासन हीनता का दोषी मानते हुए बर्खास्त कर दिया था। उनकी पत्नी बावल की औद्योगिक इकाई में नौकरी करती है और काफी समय से रेवाड़ी के कालका रोड स्थित शांति विहार कॉलोनी में रहते हैं। तेज बहादुर इस समय इलाहाबाद में चल रहे कुंभ मेले गए में गए हुए हैं।


दलित युवक को मारकर इंस्पेक्टर ने पिता से कहा- किसी मुस्लिम का नाम ले लो, 10 लाख मिलेगा


बिहार: गया में 16 साल की छात्रा के मर्डर से लोगों में आक्रोश, पीड़ित परिवार को पुलिस कर रही टॉर्चर

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)