बूढ़े, छोटे बच्चों के लिए तिरुपति मंदिर दर्शन फिर से शुरू

  • Follow Newsd Hindi On  

तिरुपति, 12 दिसंबर (आईएएनएस)। तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने 65 से ऊपर के लोगों,10 से कम उम्र के बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए कोरोनावायरस की वजह से 8 महीने के अंतराल के बाद दर्शन को फिर से शुरू किया है। लेकिन इन्हें महामारी की जांच के लिए निर्धारित सभी दिशानिर्देशों का पालन करना होगा।

मंदिर के एक अधिकारी ने कहा, टीटीडी ने श्रद्धालुओं के लिए श्रीवारी दर्शन को फिर से शुरू करने का फैसला किया, लेकिन साथ ही कोविड -19 दिशानिर्देशों और अधिकारियों द्वारा निर्धारित सभी आदेश का पालन करना होगा।


मंदिर प्रबंधन ने 20 मार्च से दर्शन को बंद कर दिया था और जब जून में इसे अनलॉक के हिस्से के रूप में फिर से शुरू किया गया, तो इन श्रेणियों के भक्तों को स्वास्थ्य कारणों से बाहर रखा गया था।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)