बुखार आने पर कोरोना टेस्ट का विकल्प चुनें : प्रमोद सावंत

  • Follow Newsd Hindi On  

पणजी, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। गोवा में कोरोनावायरस मामलों में लगातार दूसरी बार गिरावट के बीच मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने लोगों से बुखार आने पर खुद की मर्जी से दवा लेने के बजाय कोरोना टेस्ट का विकल्प चुनने को कहा।

पणजी में भारतीय जनता पार्टी के राज्य मुख्यालय के बाहर सोमवार देर रात पत्रकारों से बात करते हुए सावंत ने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में मास्क पहनने, हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने जैसे बुनियादी एहतियाती उपाय लागू किए जाएंगे।


सावंत ने कहा, “भले ही कोरोना के मामलों में कमी आई हो, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइटर का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। हमें अभी बहुत अधिक दिनों तक इसकी आवश्यकता है।”

गोवा में कोरोनावायरस मामलों की संख्या 40,746 पहुंच गई है, वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 3,283 है।

–आईएएनएस


एवाईवी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)