Jharkhand Lockdown AGAIN: झारखंड में 22 से 29 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन के बीच जानें क्‍या खुला- क्‍या रहेगा बंद

  • Follow Newsd Hindi On  
Section 144 extended in Noida know these important terms and conditions

Jharkhand Lockdown AGAIN: झारखंड में 22 से 29 अप्रैल तक एक सप्‍ताह का संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है। मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को इसका एलान किया। लॉकडाउन गुरुवार सुबह छह बजे से प्रभावी होगा। इस दौरान सरकार ने कुछ छूटों का भी एलान किया है। बताया गया है कि राज्‍य में 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक एक हफ्ते तक लॉकडाउन प्रभावी रहेगा। 22 अप्रैल सुबह छह बजे से से 29 अप्रैल की सुबह छह बजे तक लॉकडाउन रहेगा। झारखंड में कई रियायतों के साथ लॉकडाउन लगाया गया है। सीएम हेमंत सोरेन थोड़ी देर में प्रेस वार्ता कर लाॅकडाउन का औपचारिक एलान करेंगे।


झारखंड सरकार ने लगाया लॉकडाउन : 22 से 29 अप्रैल तक एक सप्‍ताह का संपूर्ण लॉकडाउन

  • ग्रामीण विकास की सभी योजनाएं चलती रहेंगी
  • सभी प्रकार के निर्माण कार्य चलते रहेंगे
  • किराना दुकान खुली रहेंगी और आवश्यक सेवाएं भी बहाल रहेंगी
  • होटल में बैठकर खाने की अनुमति नहीं लेकिन होटल से घरों तक होम डिलीवरी होगी
  • पूरे राज्य में 144 लागू। एक साथ पांच से अधिक आदमी दिखे तो कार्रवाई
  • पशु चारा के आवागमन पर भी रोक नहीं
  • पुलिस रोकेगी तो सड़क पर निकलने का कारण बताना होगा
  • सब्जी खरीदना हो या सामान पहुंचाना हो, कारण बताइए और परिचय दिखाइए तभी आगे बड़ी है
  • दवा खरीदने निकले हैं तो डॉक्टर का पर्चा दिखाइए
  • सब्जी बाजार और गल्ले की दुकानों पर अधिक भीड़ नहीं लगने पाए
  • फल फूल सब्जियां बिकती रहेंगी
  • उद्योग और इससे संबंधित सहयोगी इकाइयों पर फिलहाल रोक नहीं।
  • औद्योगिक क्षेत्रों में कामकाज सामान्य रूप से चलेगा
  • शारीरिक दूरी और सैनिटाइजेशन का प्रबंध उद्योग घराने करेंगे
  • एक बार फिर गिफ्ट और कपड़ा की दुकानें, सिनेमा हॉल आदि बंद

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)