CBSE Compartment Exam 2020: होमसेंटर पर कराई जाएगी CBSE 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंटल परीक्षा

  • Follow Newsd Hindi On  
CBSE 10th and 12th compartmental examination will be conducted at homecenter

CBSE Compartment Exam 2020: सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंटल परीक्षा होम सेंटर पर आयोजित कराई जाएगी। कोरोना वायरस के खतरे को  देखते हुए बोर्ड द्वारा यह निर्णय लिया गया है। बोर्ड की मानें तो छात्र अपने ही स्कूल में जाकर कंपार्टमेंटल परीक्षा देंगे। होम सेंटर पर परीक्षा देने से छात्रों को अधिक परेशानी नहीं होगी।

सीबीएसई द्वारा कंपार्टमेंटल परीक्षा सितंबर में होना निर्धारित है। ज्यादातर स्कूल से दस से 15 छात्र कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होंगे। इन छात्रों को अपने ही स्कूल में परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। पहली बार ऐसा होगा जब कंपार्टमेंटल परीक्षा होम सेंटर पर ली जाएगी।


बोर्ड द्वारा ऑनलाइन आवेदन लेने के बाद छात्रों की सही संख्या का पता चल जाएगा। उसी के अनुसार फिर परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रों के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। छात्रों को परीक्षा केंद्र की जानकारी उनके एडमिट कार्ड से मिलेगी।  कंपार्टमेंटल परीक्षा में चूंकि कम संख्या में छात्र रहेंगे।

इस बार प्रश्न पत्र ऑनलाइन ही केंद्रों पर भेजे जाएंगे। परीक्षा के दिन ऑनलाइन प्रश्न पत्र संबंधित विषयों के भेजे जाएंगे। इसके लिए सभी केंद्राधीक्षकों को यूजर आईडी और पासवर्ड दिये जाएंगे। सीबीएसई 10वीं में दो विषय तक और 12वीं में एक विषय में फेल छात्र ही कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होंगे।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)