CBSE 10th Results 2020 Live Updates: CBSE ने 10वीं क्लास के नतीजे किए घोषित, 91.46 फीसदी स्टूडेंट्स हुए पास

  • Follow Newsd Hindi On  
Cbse compartment exam results can be released today check this through Direct Link

CBSE 10th Results 2020 Live Updates: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आज 10 वीं का परिणाम जारी कर दिया है। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को खुद इस बात की जानकारी दी कि 10वीं क्लास का रिजल्ट 15 जुलाई को जारी कर दिया जाएगा। इस ऐलान के साथ ही उन्होंने बच्चों को गुड लक विश किया है।

मानव संसाधव विकास मंत्री ने अपने  ट्वीट में लिखा,  ” डियर बच्चों, माता-पिता और शिक्षक 10वीं क्लास का रिजल्ट कल जारी किया जाएगा। मैं सभी स्टूडेंट्स को गुड लक विश करता हूं।” CBSE ने 12वीं का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया है। इसके बाद अब सबकी निगाहें बोर्ड के दसवीं के रिजल्ट पर टिकी हैं।


इससे पहले बोर्ड ने कोई बिना जानकारी दिए 12वीं का रिजल्ट जारी करके लिंक एक्टिवेट कर दिया था। अब बोर्ड ने 10वीं के रिजल्ट की तारीख जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल हुए सभी छात्र सीबीएसई बोर्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर नजर बनाए रखें।

सीबीएसई बोर्ड  इस बार डिजीलॉकर के जरिए पास सर्टिफिकेट और मार्कशीट भी उपलब्ध करा रहा है। डिजीलॉकर ने छात्रों को डिजिटल प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए 2019 में सीबीएसई के साथ पार्टनरशिप की थी। CBSE बोर्ड रिजल्ट के कुछ समय बाद कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए शिड्यूल जारी करेगा।

Live Blog

2:11PM 15 Jul, 20
रिजल्ट चेक नहीं कर पा रहे स्टूडेंट्स, सीबीएसई ने ट्वीट कर कही ये बात

स्टूडेंट्स को रिजल्ट देखने में कोई समस्या आ रही हैं। बीएसई ने ट्वीट कर कहा है कि  10वीं का पूरा रिजल्ट सभी स्कूलों को भेज दिया गया है। स्कूल अपने ईमेल आईडी से अपने हर स्टूडेंट्स का रिजल्ट निकाल सकते हैं। स्टूडेंट्स अपने स्कूल से संपर्क कर रिजल्ट पता कर सकते हैं। 

2:09PM 15 Jul, 20
केंद्रीय विद्यालयों का रिजल्ट सबसे बेहतर

केंद्रीय विद्यालयों का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा।

केवीएस में 99.23 फीसदी बच्चे पास हुए।

2:08PM 15 Jul, 20
 इतने फीसदी छात्रों ने हासिल किए 95% नंबर

CBSE 10वीं के एग्जाम में 2.23 फीसदी छात्रों ने 95% से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं।

कुल 184358 स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जिन्होंने 95 प्रतिशत से नंबर हासिल किए हैं।

2:07PM 15 Jul, 20
गुवाहटी रीजन का रिजल्ट रहा सबसे खराब

गुवाहाटी रीजन सबसे नीचे रहा है।

गुवाहाटी रीजन का इस साल रिजल्ट 79.12 प्रतिशत रहा है।

1:30PM 15 Jul, 20
इतने छात्र हुए पास

CBSE 10वीं की परीक्षा के लिए इस साल 1885885 छात्रों ने आवेदन किया था। जिनमें से 1873015 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 1713121 छात्र पास हुए हैं।

1:29PM 15 Jul, 20
त्रिवेंद्रम रीजन रहा अव्वल

CBSE के 10वीं के रिजल्ट में त्रिवेंद्रम रीजन पहले स्थान पर रहा है।

त्रिवेंद्रम रीजन का रिजल्ट 99.28 प्रतिशत रहा है।

सीबीएसई 12वीं में भी में त्रिवेंद्रम रीजन ने टॉप पर रहा था।

1:29PM 15 Jul, 20
त्रिवेंद्रम रीजन रहा अव्वल

CBSE के 10वीं के रिजल्ट में त्रिवेंद्रम रीजन पहले स्थान पर रहा है।

त्रिवेंद्रम रीजन का रिजल्ट 99.28 प्रतिशत रहा है।

सीबीएसई 12वीं में भी में त्रिवेंद्रम रीजन ने टॉप पर रहा था।

1:28PM 15 Jul, 20
लड़कियां रही अव्वल

इस साल के नतीजों में लड़कियों ने बाजी मारी है।

लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने 3.17 प्रतिशत बेहतर प्रदर्शन किया है।

1:07PM 15 Jul, 20
CBSE 10वीं की परीक्षा में 91.46 फीसदी स्टूडेंट्स पास, लड़कियों ने फिर मारी बाजी

इस साल CBSE 10वीं की परीक्षा में 91.46 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। लड़कियों ने फिर बाजी मारी है। लड़कियों का पास प्रतिशत 93.31% रहा, जबकि 90.14% लड़के पास हुए हैं। वहीं 78.95% ट्रांसजेंडर भी पास हुए हैं।

12:56PM 15 Jul, 20
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर जानकारी दी।

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर दसवीं क्लास के रिजल्ट का ऐलान किए जाने की जानकारी दी।

12:43PM 15 Jul, 20
जारी हुआ रिजल्ट

सीबीएसई ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in , cbseresults.nic.in और results.nic.in पर जारी कर दिया है। 

12:41PM 15 Jul, 20
फोन कॉल कर पाइए रिजल्ट की जानकारी

दिल्ली के स्टूडेंट्स 24300699 नंबर पर फोन कर सकते हैं। बाकी राज्यों के छात्र 011-24300699 पर फोन कर सकते हैं।

12:34PM 15 Jul, 20
किसी भी वक़्त जारी किया जा सकता है रिजल्ट

सीबीएसई बोर्ड ने अपनी साइट पर सूचना जारी की है कि रिजल्ट दोपहर के समय जारी किया जाएगा। यानी नतीजे किसी भी वक़्त घोषित किए जा सकते है।

12:04PM 15 Jul, 20
SMS से रिजल्ट चेक करने का तरीका

मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें- cbse10 और भेज इसे 7738299899 पर भेज दे। 

उदाहरण - अगर आपका रोल नंबर 1234567891 है और एडमिट कार्ड आईडी नंबर 7894561256 है तो आपको मैसेज करना होगा - cbse10 1234567891 7894561256

12:01PM 15 Jul, 20
रिजल्ट चेक करने के लिए ये स्टेप्स करें फॉलो

स्टूडेंट्स CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं।

होमपेज पर CBSE बोर्ड रिजल्ट 2020 के लिंक पर क्लिक करें।

अब 10वीं के रिजल्ट को चुनें और जरूरी डिटेल्स भरे।

डिटेल्स भरते ही स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा।

आप चाहें तो इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।

11:41AM 15 Jul, 20
कुछ ही देर में जारी होगा रिजल्ट

सीबीएसई दसवीं का रिजल्ट कुछ ही देर में आने वाला है। 

10:41AM 15 Jul, 20
ऐप पर यूं चेक करें रिजल्ट

स्टूडेंट्स UMANG ऐप और digilocker ऐप से नतीजे चेक कर सकेंगे। इन एप्स को डाउनलोड कर आप रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 

9:46AM 15 Jul, 20
स्कूलों से मिलेगी ओरिजनल मार्कशीट

छात्रों को उनकी ओरिजिनल मार्कशीट उनके स्‍कूलों से प्राप्‍त होगी। बता दें कि देशभर में स्‍कूल 31 जुलाई तक के लिए बंद हैं। 

9:45AM 15 Jul, 20
जारी होगी प्रोविजनल मार्कशीट

छात्रों को ऑनलाइन जारी स्कोरकार्ड का प्रिंट आउट लेना होगा। यही प्रिंटआउट प्रोविजनल मार्कशीट की तरह काम करेगा।

9:44AM 15 Jul, 20
DigiLocker ऐप की मदद से डाउनलोड करें मार्कशीट और सर्टिफिकेट

सीबीएसई 10वीं रिजल्ट जारी होने के कुछ देर बाद स्टूडेंट्स DigiLocker ऐप के जरिए अपने अपनी मार्कशीट और सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकेंगे। 

9:22AM 15 Jul, 20
मार्कशीट में होगा ये अहम बदलाव

इस बार सीबीएसई बोर्ड ने फैसला लिया कि वो मार्कशीट में FAIL लिखने की बजाय Essential Repeat लिखा जाएगा।

9:21AM 15 Jul, 20
पास होने के लिए इतने मार्क्स हासिल करने जरूरी

सीबीएसई 10वीं परीक्षा में प्रत्येक विषय में पास होने के लिए 33 अंकों की जरूरत है।

9:19AM 15 Jul, 20
दूसरा तरीके से करें रिजल्ट चेक

टेलीफोन नंबर जिसके माध्यम से आईवीआरएस के माध्यम से परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं। दिल्ली में स्थानीय छात्रों के लिए: 24300699नदेश के अन्य भागों में ग्राहकों के लिए: 011-24300699

9:17AM 15 Jul, 20
वेबसाइट क्रैश होने पर कैसें देखें रिजल्ट

आधिकारिक वेबसाइट हेवी ट्रैफिक की वजह से अनरिस्‍पांसिव हो सकती है। ऐसे में छात्र अपना रिजल्‍ट सबसे पहले और सबसे आसानी से चेक करने के लिए अन्‍य ऑफलाइन तरीकों का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

9:16AM 15 Jul, 20
ऐसे देखें रिजल्ट

 
बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं।
 
इसके बाद  "CBSE Class 10th Board Results" के लिंक पर क्लिक करें।
 
अब अपना रोल नंबर और पूछी गई जानकारी भरकर सबमिट करें।
 
रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
 
रिजल्ट का प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)