CBSE 12th Board Exam 2019: 2 मार्च से शुरु हो रही है परीक्षा, जरूर जान लें ये बदलाव

  • Follow Newsd Hindi On  
CBSE board 10th and 12th exams may be held in September

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (CBSE) ने 12वीं कक्षा बोर्ड परीक्षाओं की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सीबीएसई 12वीं की परीक्षाएं 02 मार्च 2019 से शुरू हो रही हैं। सीबीएसई बोर्ड 12वीं परीक्षा के पहले दिन इग्लिश इलेक्टिव और इलेक्टिव कोर का पेपर होगा।

इस साल सीबीएसई बोर्ड ने प्रश्नपत्र लीक होने की घटनाओं को रोकने के लिए कई स्तर के सुरक्षा उपाय अपनाए हैं। इसी कारण से सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षाओं में कुछ बदलाव किया गया है। इसलिए जरूरी है 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र नए नियमों को जान लें और परीक्षा के लिए पूरी तरह से खुद को तैयार कर लें।


CBSE 12वीं परीक्षा 2019 में हुए ये बदलाव-

  • इस साल सीबीएसई के छात्रों को परीक्षाओं के दौरान अपनी यूनिफॉर्म में ही परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा। साथ ही स्टूडेंट्स को अपना आई कार्ड भी साथ में रखना होगा।
  • परीक्षा केंद्रों को निर्देश दिया गया है कि बताए गए नियमों का पालन न करने वाले छात्रों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश न दिया जाए। इसलिए परीक्षार्थियों और उनके पैरेंट्स को सलाह है कि बोर्ड के इन नियमों का ध्यान रखें।
  • परीक्षा केंद्र में प्रवेश के दौरान सीबीएसई का ओरिजनल एडमिट कार्ड, जिसमें स्कूल प्रिंसिपल, छात्र और पैरेंट्स के हस्ताक्षर हों, अपने पास रखना होगा।
  • सुबह 10 बजे के बाद नहीं मिलेगी इंट्री। बोर्ड की गाइड लाइन्स के अनुसार, छात्र को किसी भी हालत में सुबह 10 बजे के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसलिए सभी छात्रों को सलाह है कि वे परीक्षा केंद्र में 10 बजे से पहले ही पहुंच जाएं। हो सकता है कि हैवी ट्रैफिक जाम या अन्य कारण से आपको देर हो जाए लेकिन आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप समय से पूर्व ही परीक्षा केंद्र पहुंच जाएं।
  • किसी भी परीक्षा कक्ष (class room)  में 24 छात्रों से ज्यादा को नहीं बैठने दिया जाएगा। यह नियम इस बात को ध्यान में रखकर बनाया गया है कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की हेराफेरी न हो पाए।
  • इस बार प्रश्नपत्रों का सील छात्रों और परीक्षक के सामने ही उनके हस्ताक्षर कराने के बाद खोला जाएगा। यह सीबीएसई द्वारा जोड़ा गया अतिरिक्त सुरक्षा उपाय है। प्रश्नपत्र पाने से पहले छात्र इसे देखेंगे और यदि उनमें किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं है तो हस्ताक्षर करके उसे ले लेंगे।

    सीबीएसई परीक्षाओं में ट्रेटा सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल

 


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)