CBSE Results: सीबीएसई दसवीं-बारहवीं के रिजल्ट को लेकर फेक खबर हुई वायरल, न्यूज एजेंसी एएनआई ने मांगी माफी

  • Follow Newsd Hindi On  
Karnataka board 10th result will be released today at 3 pm check here

CBSE बोर्ड जल्द ही 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए छात्रों का रिजल्‍ट जारी करने जा रहा है। आज न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीटर अकाउंट पर एक नोटिफिकेशन के साथ सीबीएसई रिजल्ट की तारीख और समय की घोषणा की गई। एजेंसी द्वारा किए किए गए ट्वीट में, 10वीं के रिजल्ट 11 जुलाई और 12वीं के रिजल्ट 13 जुलाई को शाम 4 बजे  जारी होने की बात कही गई थी।

हालांकि बोर्ड की तरफ से कोई भी आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया था। कुछ समय बात ही, एएनआई ने अपनी इस गलती पर माफी मांगते हुए नोटिस को गलत बताया है। दरअसल, सीबीएसई बोर्ड  बोर्ड ने पिछले माह ही यह जानकारी दी थी कि परीक्षा के रिजल्‍ट अब बगैर परीक्षा आयोजित कराए 15 जुलाई तक जारी कर दिए जाएंगे।


CBSE Fake News Alert

फिलहाल, बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं कक्षा के रिजल्ट तारीख को लेकर इस तरह की कोई भी अधिसूचना जारी नहीं की है।  सीबीएसई के दसवीं और बारहवीं कक्षा का रिजल्ट 15 जुलाई तक आ सकता है। सीबीएसई ने सर्वोच्च न्यायालय में अपने आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी थी।

बोर्ड रिजल्ट से पहले रिलीज डेट और समय आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जा सकती है। इस दौरान, देश में कोरोना संक्रमण के कारण की वजह से अकादमिक टाइम के नुकसान की भरपाई के लिए अब बोर्ड ने अगले सत्र के लिए सिलेबस कम करने का फैसला किया है। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) की मदद से बोर्ड एक-तिहाई सिलेबस कम किया है।


एक जानकारी मिली है कि सिलेबस में से कोई पूरा चैप्‍टर को हटाने के बजाय, बोर्ड ने केवल उन टॉपिक्‍स को हटाने का फैसला किया है जो या तो दोहराए गए या किसी दूसरे चैप्‍टर में कवर हो गए हैं। इस तरह पूरा चैप्‍टर हटाने के बजाय केवल टॉपिक्‍स को कम करके सिलेबस को कम करने की योजना बनाई जा रही है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)