प्याज की बढ़ी कीमतों के खिलाफ खाद्य मंत्री रामविलास पासवान पर बिहार में केस दर्ज

  • Follow Newsd Hindi On  
प्याज की बढ़ी कीमतों के खिलाफ खाद्य मंत्री रामविलास पासवान पर बिहार में केस दर्ज

लंबे समय से प्याज की बेतहाशा बढ़ती कीमतों से नाराज बिहार के एक शख्स ने केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान पर केस दर्ज किया है। रामविलास पासवान के खिलाफ मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट में परिवाद दर्ज किया गया है। मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा निवासी राजू नैय्यर ने यह मामला प्याज के बढ़ते भाव पर कंट्रोल नहीं करने को लेकर किया है।

गौरतलब है कि देशभर में प्याज की बढ़ती कीमत ने लोगों की रसोई का बजट बिगाड़ रखा है। उपभोक्ता मामलों के विभाग के पास मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को पणजी में प्याज की कीमत 165 रुपये किलो पर पहुंच गई, जो अब तक प्याज की कीमत का सबसे उच्च स्तर है। हालांकि, देश के कुछ हिस्सों से यह भी खबर आ रही है कि कहीं-कहीं प्याज 180 रुपये किलो भी बिकी है।


प्रमुख शहरों में प्याज का रेट

शहर 25 नवंबर का रेट 30 नवंबर का रेट 5 दिसंबर का रेट
नई दिल्ली 76 रुपये 76 रुपये 94 रुपये
मुंबई 89 रुपये 82 रुपये 120 रुपये
चैन्नै 59 रुपये 80 रुपये 120 रुपये
कोलकाता 90 रुपये 80 रुपये 120 रुपये
पणजी 100 रुपये 110 रुपये 165 रुपये

वहीं खाद्य और आपूर्ति मंत्री राम विलास पासवान ने 5 दिसंबर को एक के बाद कई ट्वीट कर प्याज की महंगाई की वजहें गिनाईं तो यह भी बताया कि सरकार ने अब तक क्या किया है। उन्होंने यह भी कहा कि मिस्र और तुर्की से मंगाए जा रहे प्याज की खेप 15 दिसंबर तक मिलने लगेगी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)