हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण का आज आखिरी दिन

  • Follow Newsd Hindi On  
Central University Of Haryana today is last day for online registration

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (Central University Of Haryana) के शैक्षणिक सत्र 2020-21 में में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन का अंतिम दिन आज है।

विश्वविद्यालय में उपलब्ध स्नातक, स्नातकोत्तर, एमफिल, पीएचडी पाठ्यक्रम की 1858 सीटों पर एडमिशन (सीयूसीईटी)-2020 के आधार पर हो रहे हैं।


सीयूसीईटी-2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 16 मार्च से जारी है जो कि आज यानी 06 जून को समाप्त होने जा रही है, आज के बाद विश्वविद्यालय किसी आवेदन को स्वीकार नहीं करेगा।

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (Central University Of Haryana) इस बार विश्वविद्यालय एलएलबी, एमफार्मा तथा फिजिकल एजुकेशन एवं स्पोर्टस की शुरूआत कर रहा है।

विश्वविद्यालय में स्नातक कोर्स के लिए 518, स्नातकोत्तर के लिए 1132, एमफिल के लिए 36 एवं पीएचडी के लिए 172 सीटों के लिए एडमिशन करेगा।


विश्वविद्यालय  के कुलपति प्रो. आरसी कुहाड़ ने कहा कि इस शैक्षणिकसत्र के लिए हम प्रगति के पथ पर अग्रसर है और यहां उच्च शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु विश्वविद्यालय लगातार प्रयासरत है।

कुलपति ने बताया कि सीयूसीईटी-2020 के माध्यम से विभिन्न 14 केंद्रीय विश्वविद्यालयों व 4 स्टेट यूनिवर्सिटी में एडमिशन से जुड़ी जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)