चामिंडा वास श्रीलंका के तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त

  • Follow Newsd Hindi On  

कोलंबो, 19 फरवरी (आईएएनएस)। श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज चामिडा वास को आने वाले वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम का तेज गेंदबाजी कोच बनाया गया है। श्रीलंका क्रिकेट ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की।

निजी कारणों के कारण अपने पद से इस्तीफा दे चुके डेविड साकेर के बाद चामिडा को नया तेज गेंदबाजी कोच चुना गया है।


वास ने अपने करियर में 111 टेस्ट मैचों में 355 विकेट और 322 वनडे मुकाबलों में 400 विकेट लिए हैं। श्रीलंका को विंडीज के साथ तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने हैं। इस सीरीज की शुरुआत तीन मार्च को होगी। सभी मुकाबले एंटीगुआ में दर्शकों के बिना खेले जाएंगे।

–आईएएनएस

एसकेबी/एएनएम


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)