मप्र में गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन 25 फरवरी तक

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 19 फरवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं के उपार्जन के लिए किसान अब 25 फरवरी तक अपना ई-पंजीयन कर सकेंगे। पहले यह पंजीयन 20 फरवरी तक होना था।

बताया गया है कि रबी विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिये किसान अब 25 फरवरी तक ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन करा सकेंगे। पूर्व में पोर्टल पर पंजीयन की तिथि 20 फरवरी निर्धारित की गई थी। राज्य शासन ने किसानों के हित में पोर्टल पर पंजीयन की तिथि में वृद्धि की गई है।


खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण के संचालक तरुण पिथोड़े ने सभी संभागायुक्त और आपूर्ति नियंत्रकों को अवगत कराया है कि किसानों के पंजीयन की अवधि 25 फरवरी तक वृद्धि की गई है।

–आईएएनएस

एसएनपी/एएनएम


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)