Coronavirus: चांदनी चौक के बाजारों में ‘जनता कर्फ्यू’ का सन्नाटा

  • Follow Newsd Hindi On  
Coronavirus: चांदनी चौक के बाजारों में 'जनता कर्फ्यू' का सन्नाटा

दिल्ली में ‘जनता कर्फ्यू’ पूरी तरह से सफल हो रहा है। पर्यटकों और खरीदारों की भीड़ से भरे रहने वाले चांदनी चौक जैसे व्यस्त इलाकों में भी रविवार को ‘जनता कर्फ्यू’ का जबरदस्त असर देखने को मिला। यहां इस दौरान न केवल सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे, बल्कि लोगों की आवाजाही भी पूरी तरह से बंद नजर आई।

चांदनी चौक के थोक बाजार खारी बावली, चावड़ी बाजार, नई सड़क, किनारी बाजार, लाजपत राय मार्केट, सदर बाजार और भागीरथ पैलेस में लोगों ने ‘जनता कर्फ्यू’ का पूरी तरह से पालन किया। रविवार को यहां 15,000 से अधिक शोरूम और दुकाने बंद रखी गईं।


एशिया के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक बाजार ‘लाजपत राय मार्केट’ की हजारों दुकानें भी इस दौरान बंद रही। लाजपत राय मार्केट के व्यवसायी हरीश चोपड़ा ने कहा, “हमारा यह बंद जनता कर्फ्यू के समर्थन में है। यह जनता कर्फ्यू कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए बेहद आवश्यक है और आज के दिन इस बात को हम सभी लोग समझ भी रहे हैं।”

चोपड़ा ने कहा, “कोरोनावायरस की बीमारी को रोकने के लिए अगर आगे भी ऐसे जनता कर्फ्यू की आवश्यकता पड़ी तो हम उसके लिए भी तैयार हैं।”

चावड़ी बाजार में भी जनता कर्फ्यू के समर्थन में कागज के सभी थोक व्यापारियों ने अपने संस्थान बंद रखें। यह शादी के कार्ड व अन्य विभिन्न प्रकार के कागजों का सबसे बड़ा बाजार है।


चावड़ी बाजार के व्यवसाई कुलदीप सिंह ने आईएएनएस से कहा, “कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए हमने रविवार से 1 दिन पहले शनिवार को भी अपने प्रतिष्ठान बंद रखे थे और जनता कर्फ्यू के एक दिन बाद सोमवार को भी हमने पूरे चावड़ी बाजार को बंद रखने का निर्णय लिया है।”

कुलदीप सिंह ने बताया कि चावड़ी बाजार में 10 हजार से ज्यादा लोग काम करते हैं और प्रतिदिन तीन से चार लाख लोगों का यहां आना-जाना लगा रहता है। सिंह ने कहा, “बाजार बंद होने से बड़ी तादाद में लोग एक दूसरे के संपर्क में आने से बच सकेंगे।”

चांदनी चौक में एक और जहां व्यापारिक प्रतिष्ठान डटकर जनता कर्फ्यू का पालन कर रहे हैं, वहीं स्थानीय लोगों ने भी इस दौरान घर से न निकलने का निर्णय लिया है।

चांदनी चौक रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के नरेन जैन ने आईएएनएस से कहा, “हम लोगों ने रविवार को घरों में ही रहने का फैसला किया है। अलग-अलग मोहल्लों के लोगों से फोन और व्हाट्सएप मैसेज के जरिए संपर्क करके हम लोगों ने रविवार के दिन घर से बाहर न निकलने का सामूहिक निर्णय लिया है।”


Coronavirus in Bihar: बिहार में कोरोना वायरस से दूसरी मौत, औरंगाबाद के युवक की जान गई

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)