चैम्पियंस लीग : डि मारिया ने पीएसजी को हार से बचाया

  • Follow Newsd Hindi On  

पेरिस (फ्रांस), 25 अक्टूबर (आईएएनएस)| अर्जेटीना के फारवर्ड खिलाड़ी एंजेल डि मरिया ने इंजुरी टाइम में गोल करके पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को बुधवार देर रात यहां इटली के क्लब नेपोली के खिलाफ हुए यूरोपीय चैम्पियंस लीग के मुकाबले में हार से बचा लिया। पीएसजी ने नेपोली के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेला।

बीबीसी के अनुसार, ग्रुप-सी के इस ड्रॉ मुकाबले के बाद नेपोली पांच अंकों के साथ दूसरे पायदान पर खिसक गया है जबकि पीएसजी चार अंकों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है।


मैच का पहला गोल नेपोली के लिए 29वें मिनट में विंगर लोरेंजो इनसिग्ने ने किया लेकिन दूसरे हाफ के 60वें मिनट में मारियो रुई के ओन गोल ने मेजबान टीम को बराबरी पर ला खड़ा किया।

मैच में बराबरी होने के बाद भी दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर जारी रही। 77वें मिनट में बेल्जियम के फारवर्ड खिलाड़ी ड्राइस मर्टेस ने गाले करके मेहमान टीम को मैच में एक बार फिर बढ़त दिला दी।

नेपोली इस बढ़त को मैच के अंत तक कायम नहीं रख सका और इंजुरी टाइम (93वें मिनट) में डि मारिया ने गोल करके अपनी टीम को एक अंक दिलाया।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)