Chandra Grahan 2020: लगने जा रहा है साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, जानें क्या करें और क्या न करें

  • Follow Newsd Hindi On  
Chandra Grahan 2020: लगने जा रहा है साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, जानें क्या करें और क्या न करें

Chandra Grahan 2020:  इसी महीने की 30 तारीख को साल 2020 का आखिरी चंद्रग्रहण को लगने जा रहा है। इस बार खास बात यह है कि चंद्रग्रहण (Chandra Grahan 2020) कार्तिक पूर्णिमा के दिन ही पड़ेगा। इस बार लगने वाला यह चंद्रग्रहण उपछाया होगा। चन्द्रग्रहण हिन्दु धर्म में एक धार्मिक घटना है जिसका धार्मिक दृष्टि से बेहद विशेष महत्व है।

जिन चन्द्रग्रहण को नग्न आँखों से नहीं देखा जाता उस चन्द्रग्रहण का धार्मिक महत्व नहीं होता है। केवल उपच्छाया वाले चन्द्रग्रहण नग्न आँखों से दृष्टिगत नहीं होते हैं इसलिए उनका महत्व नहीं होता है और कोई भी ग्रहण से सम्बन्धित कर्मकाण्ड नहीं किया जाता है। केवल प्रच्छाया वाले चन्द्रग्रहण, जो कि नग्न आँखों से दृष्टिगत होते हैं, उनका धार्मिक महत्व माना गया है।


Chandra Grahan 2020: जानें क्या करें और क्या न करें

1. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार ग्रहण काल के समय भोजन नहीं करना चाहिए। ऐसा करना शरीर के लिए नुकसानदायक माना गया है।
2. ज्योतिषाचार्यों की मानें तो घर में पके हुए भोजन में सूतक काल लगने से पहले ही तुलसी के पत्ते डालकर रख देने चाहिए। इससे भोजन दूषित नहीं होता है।
3. ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि चन्द्र ग्रहण किसी भी मास की पूर्णिमा पर घटित होता हैं अतः भगवान सत्यनारायण की कथा करें।
4. इस दिन जरूरतमंद लोगों को धन और अनाज का दान करें।
5. ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि अपने इष्टदेव के मंत्रों का जाप करें। मंत्र जाप की संख्या कम से कम 108 होनी चाहिए।
6. ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक शिवलिंग पर जल चढ़ाएं और ऊँ नम: शिवाय मंत्र का जाप करें। इससे चंद्र ग्रहण के बुरे प्रभावों का असर नहीं पड़ेगा।
7. ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि ग्रहण के समय तेल मालिश करना, जल ग्रहण करना, मल-मूत्र विसर्जन, बालों में कन्घी करना, मञ्जन-दातुन करना तथा यौन गतिविधियों में लिप्त होना ग्रहण काल में प्रतिबन्धित माना जाता है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)