चौथी तिमाही में विनिर्माण क्षेत्र में सकारात्मक रुझान : फिक्की

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 12 मई (आईएएनएस)| भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) ने रविवार को कहा कि विनिर्माण क्षेत्र में वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में कुल मिलाकर सकारात्मक रुझान रहा।

 फिक्की ने अपनी रपट “विनिर्माण क्षेत्र का तिमाही सर्वेक्षण” में कहा है कि विनिर्माण क्षेत्र में चौथी तिमाही के दौरान क्षमता उपयोग में 80 फीसदी की वृद्धि हुई।


उद्योग संगठन ने कहा, “विनिर्माण क्षेत्र में कुल मिलाकर रुझान सकारात्मक रहा, क्योंकि उत्पादन वृद्धि को लेकर वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के मुकाबले प्रतिभागियों की प्रतिक्रिया अधिक (करीब 54 फीसदी) रही।”

फिक्की की रपट के अनुसार, इस क्षेत्र में निकट भविष्य में रोजगार के मामले में थोड़ा सुधार होने की संभावना है।

रपट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में 70 फीसदी प्रतिभागियों का कहना था कि वे अतिरिक्त कार्यबल नहीं बढ़ाने वाले हैं, जबकि वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में यह आंकड़ा घटकर 62.5 फीसदी रह गया है।


उद्योग संगठन ने कहा है कि इससे संभावना है कि आने वाले दिनों में कार्यबल के परिदृश्य में सुधार होगा। वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में करीब 37.5 फीसदी का कहना है कि वे अब और कार्यबल बढ़ाने वाले हैं, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ऐसा कहने वाले 30 फीसदी थे।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)