DU Admissions 2019 : यहां देखें दिल्ली यूनिवर्सिटी की पांच कटऑफ लिस्ट का शेड्यूल

  • Follow Newsd Hindi On  

दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए राहत की खबर है। यूनिवर्सिटी ने स्नातक दाखिला के लिये फिलहाल पांच कटऑफ की तिथियों की सूचना जारी कर दी है। इस बार डीयू ने सीमित कटऑफ निकालने की बात कही है। हालांकि सीटें बचने की स्थिति में डीयू पांच के अलावा और भी कटऑफ निकाल सकता है।

  • पहली कटऑफ 20 जून को जारी होगी। 20 से 22 जून तक आप प्रमाणपत्रों का ऑनलाइन सत्यापन, दाखिला, फीस भुगतान कर सकेंगे।
  • दूसरी कटऑफ 25 जून को आएगी। 25 से 27 जून के बीच प्रमाणपत्रों का ऑनलाइन सत्यापन, दाखिला और  फीस भुगतान होगा।
  • 29 जून को तीसरी कटऑफ जारी होगी। 29 जून से 2 जुलाई तक  प्रमाणपत्रों का ऑनलाइन सत्यापन, दाखिला, फीस भुगतान।
  • चौथी कटऑफ 4 जुलाई को छात्रों के लिए उपलब्ध होगी। 4 से 6 जुलाई को बीच प्रमाणपत्रों का ऑनलाइन सत्यापन, दाखिला, फीस भुगतान।
  • 9 जुलाई को पांचवी कटऑफ जारी होगी। 9 से 11 जुलाई तक प्रमाणपत्रों का ऑनलाइन सत्यापन, दाखिला, फीस भुगतान।
  • इस बार सांध्यकालीन कॉलेज भी सुबह की पाली के कॉलेजों के साथ ही प्रमाणपत्रों का ऑनलाइन सत्यापन करेंगे, दाखिला लेंगे व  फीस भुगतान लेंगे।

दाखिला के बाद  पेमेंट गेटवे

डीयू में छात्र जब दाखिला के लिये योग्य पाये जाएंगे उसके बाद कॉलेज प्रशासन जब इसकी पुष्टि कर देगा। जब कॉलेज का प्रिंसिपल छात्र के दाखिला को संतुति देगा। ऐसा करने के बाद छात्र के मेल पर फीस भुगतान का लिंक आयेगा। जिसमें ओपन करने के बाद डेबिट या क्रेडिट या अन्य माध्यम से छात्र को फीस का भुगतान करना होगा। ध्यान देने योग्य बात यह है कि यह लिंक 15 घंटे तक ही खुला रहेगा। इसलिये छात्र को उसी के दौरान फीस जमा कर देनी होगी।


दाखिला समाप्ति के बाद  जमा करना होगा प्रमाणपत्र

दाखिला की समाप्ति के बाद डीयू के जिस कॉलेज में छात्र ने दाखिला लिया है उस कॉलेज में उसे अपना मूल प्रमाणपत्र एक सप्ताह के लिये देना पड़ेगा। जिसकी जांच कॉलेज करने के बाद उसे छात्र को पुन: लौटा देगा। यह व्यवस्था इस साल से डीयू ने शुरू की है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)