चेल्सी में शामिल हुए गोंजोलो हिगुआइन

  • Follow Newsd Hindi On  

 लंदन, 24 जनवरी (आईएएनएस)| अर्जेटीना के दिग्गज स्ट्राइकर गोंजालो हिगुआइन लोन पर इंग्लिश क्लब चेल्सी में शामिल हो गए हैं।

  हिगुआइन छह महीने के लिए चेल्सी में शामिल हुए हैं और अगर इस दौरान उनका प्रदर्शन अच्छा रहता है, तो क्लब उन्हें आगामी समर ट्रांसफर विंडो में खरीद सकता है। ‘ईएसपीएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, हिगुआइन को समर ट्रांसफर विंडो में खरीदने के लिए चेल्सी को 3.6 करोड़ यूरो की कीमत चुकानी होगी। क्लब दो साल तक इटेलियन क्लब जुवेंतस को यह राशि दे सकता है।


हिगुआइन 2018-19 सीजन के शुरुआत से पहले लोन पर इटली के ही क्लब एसी मिलान में शामिल हुए थे जहां उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा।

चेल्सी के मुख्य कोच मॉरिजियो सारी का मानना है कि हिगुआइन भले ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हों लेकिन लंदन स्थित क्लब में वह सफल हो सकते हैं।

सारी ने कहा, “वह हमेशा जीतना चाहते हैं और पिछले पांच वर्षो में उन्होंने केवल उदेनेसी और जुवेंतस के खिलाफ हुए मुकाबले में अपना आपा खोया। अपने खराब सीजन में भी उन्होंने आठ गोल किए और वह भी उस क्लब के लिए जिसका स्तर जुवेंतस जितना ऊंचा नहीं है। वह चार सीजन रियल मेड्रिड के लिए भी खेलें और मैं समझता हूं कि उनके पास यहां खेलने के लिए सही अनुभव है।”


जुवेंतस में पुर्तगाल के करिश्माई फारवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो के शामिल होने के कारण अर्जेटीना के स्ट्राइकर को क्लब से बाहर जाना पड़ा था।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)