रेलवे के खाली पदों को भरे जाने की घोषणा एक और जुमला : चिदंबरम

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 24 जनवरी (आईएएनएस)| रेलवे में चार लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार देने की केंद्र की घोषणा को एक और जुमला बताते हुए, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने गुरुवार को कहा कि रेल मंत्रालय करीब पांच वर्षो से खाली पड़े पदों को लेकर ‘अचानक’ जाग उठा है।

  कांग्रेस नेता ने एक ट्वीट कर कहा, “रेलवे में करीब पांच वर्ष से 2,82,976 पद रिक्त हैं और सरकार अचानक जाग उठती है और कहती है कि हम इन्हें तीन महीने में भर देंगे! एक और जुमला!”


उन्होंने कहा, “कई सरकारी विभागों की यही कहानी है। एक तरफ रिक्त पड़े पद हैं, दूसरी तरफ बेरोजगार युवा हैं।”

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा था कि रेलवे 2021 तक चार लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार देगी। उन्होंने यह भी कहा था कि अगले दो वर्षो में 2.3 लाख खाली पद भरे जाएंगे।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)