चेन्नई से बात करने के बाद आईपीएल फाइनल मैच के स्थल पर होगा विचार

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 8 अप्रैल (आईएएनएस)| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने फैसला किया है कि वह तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) से बात करने के बाद फैसला लेगी कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के फाइनल की मेजबानी चेन्नई को मिलेगी या नहीं।

चेन्नई के मैदान चेपक के तीन स्टैंड बंद हैं और इसी वजह से इस मैदान के फाइनल की मेजबानी पर पेंच फंसा है। वैसे नियम है कि मौजूदा विजेता संस्करण के पहले और फाइनल मैच की मेजबानी करता है।


सर्वोच्च अदालत द्वारा नियुक्त की गई प्रशासकों की समिति सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में मिली थी लेकिन इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया।

चेन्नई फाइनल मैच की मेजबानी करेगी या नहीं इस पर फैसला टीएनसीए अधिकारियों से बात करने के बाद ही लिया जाएगा।

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि इस पर फैसला लेने से पहले टीएनसीए से बात करना बेहद जरूरी है।


अधिकारी ने कहा, “नियमों के मुताबिक चेन्नई को फाइनल की मेजबानी मिलती है इसलिए इस संबंध में टीएनसीए अधिकारियों से बात करना जरूरी है। बीसीसीआई-आईपीएल स्थानीय अधिकारियों से बात कर इस बात को सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगी कि मेजबानी की सभी जरूरतें पूरी हो सकें ताकि चेन्नई की जनता आईपीएल का फाइनल देख सकें।”

बीते साल चेन्नई के पास से फाइनल की मेजबानी का अधिकार इसलिए चला गया था क्योंकि उस दौरान कावेरी नदी विवाद चल रहा था और इसी वजह से चेन्नई के घरेलू मैच पुणे में आयोजित किए गए थे।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)