चेन्नइयन एफसी ने साबिया का करार बढ़ाया

  • Follow Newsd Hindi On  

चेन्नई, 17 अगस्त (आईएएनएस)| इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब चेन्नइयन एफसी ने शनिवार को अपने ब्राजीली डिफेंडर एली साबिया का करार दो साल के लिए बढ़ा दिया है। साबिया ने ब्राजील के काटारीना स्थित अपने घर से जारी संदेश में कहा, “मैं क्लब के साथ बने रहकर खुश हूं। मुझे इस क्लब से प्यार है। मैं अपने साथियों के साथ नए सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। हम चैम्पियन क्लब हैं और हम एक बार फिर चैम्पियन बनकर दिखाएंगे।”

क्लब के मुख्य कोच जॉन ग्रेगोरी ने भी साबिया के करार में विस्तार के कदम का स्वागत किया है।


ग्रेगोरी ने कहा, “बीता सीजन काफी कठिन था और साबिया ने मुश्किल हालात में शानदार जज्बा दिखाया था। वह बेहतरीन पेशेवर हैं और टीम के लिए अपना 100 फीसदी देते हैं। एक और सीजन में उन्हें अपने साथ पाकर हम खुश हैं।”

साबिया ने चेन्नइयन एफसी के लिए 2016 में पहला मैच खेला था और अब तक वह क्लब के लिए सभी प्रतियोगिताओं में कुल 40 मैच खेल चुके हैं। बीते सीजन में साबिया ने क्लब के लिए 18 आईएसएल मैच खेले थे।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)