छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में बीजेपी विधायक की मौत, 5 जवान शहीद

  • Follow Newsd Hindi On  
छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में बीजेपी विधायक की मौत, 5 जवान शहीद

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने बड़ा हमला किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने बीजेपी विधायक के काफिले में शामिल एक कार को निशाना बनाते हुए बड़ा धमाका किया है। इस हमले में पांच जवानों के शहीद होने की खबर है। बीजेपी विधायक भीमा मंडावी  के भी हताहत होने की सूचना है।

bheema-mandavi


विधायक काफिले में शामिल अंतिम वाहन में थे। बीजेपी विधायक भीमा मंडावी का हमले के काफी देर तक कुछ पता नहीं चला। बाद में उनकी मौत की खबर आई। बताया जा रहा कि ये हमला दंतेवाड़ा के श्यामगिरी इलाके में  हुआ है। नक्सलियों ने आईईडी धमाके के बाद फायरिंग भी की। सीआरपीएफ की टीम राहत-बचाव के लिए फौरन मौके की ओर रवाना हो गई है।

जब विधायक के काफिले को निशाना बनाया गया तब वह तब चुनाव-प्रचार करने जा रहे थे। घटनास्थल से मिले फोटो से ऐसा लगता है कि नक्सलियों ने इम्प्रोवाइज़्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) के जरिए धमाके को अंजाम दिया गया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी के काफिले पर हुए हमले को लेकर उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है।

बता दें कि भीमा मंडावी ने पिछले साल विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के देवती कर्मा को हराकर दंतेवाड़ा में जीत दर्ज की थी। सूत्रों के मुताबिक नक्सलियों ने पहले सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाया। इसके बाद जब भीमा मंडावी अपनी गाड़ी से बाहर निकले तब उन्हें मौत के घाट उतार दिया। छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में लोकसभा चुनाव होने हैं। यहां 11 अप्रैल, 18 अप्रैल और 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)