छग : अंतागढ़ टेपकांड में जोगी समेत अन्य पर प्राथमिकी

  • Follow Newsd Hindi On  

 रायपुर, 4 फरवरी (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ में अंतागढ़ विधानसभा उपचुनाव के बाद सामने आए कथित टेपकांड मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, पूर्व विधायक अमित जोगी, डॉ. पुनीत गुप्ता, पूर्व मंत्री राजेश मूणत और मंतूराम पवार के खिलाफ रायपुर के पंडरी थाना में प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज करवाया गया है।

 पंडरी थाना प्रभारी सोनल ग्वाला ने कहा कि पूर्व महापौर किरणमयी नायक ने इस मामले में देर रात शिकायत दर्ज कराई है।


प्रदेश सरकार ने अंतागढ़ टेपकांड मामले में जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिला की अंतागढ़ विधानसभा में 12 सितंबर, 2014 उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग ने जीत दर्ज की थी।

इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मंतूराम पवार ने नामांकन के बाद अचानक अपना नाम वापस ले लिया था। वहीं इस मामले में 3 वर्ष पूर्व दिसंबर, 2015 में एक कथित टेप सामने आया था। इसमें चुनाव न लड़ने के लिए कथित तौर पर लेनदेन की बात सामने आई थी।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)