प. बंगाल: पूर्व IPS भारती घोष BJP में शामिल, आय से अधिक संपत्ति के मामले में चल रहा है केस

  • Follow Newsd Hindi On  
पश्चिम बंगाल: बीजेपी प्रत्याशी भारती घोष की गाड़ी से पुलिस ने जब्त की नकदी

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की पूर्व आईपीएस अधिकारी भारती घोष सोमवार को बीजेपी में शामिल हो गई हैं। घोष ने दिल्ली में रविशंकर प्रसाद, कैलाश विजयवर्गीय और मुकुल रॉय जैसे वरिष्ठ बीजेपी नेताओं की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ली। घोष ने भाजपा और प्रधानमंत्री की नीतियों से खुद को प्रभावित बताया है। वहीं बीजेपी ने उनका पार्टी में स्वागत किया है।


गौरतलब है कि भारती घोष ने आय से अधिक संपत्ति मामले में नाम आने के बाद नौकरी से इस्तीफा को दे दिया था। आय से अधिक संपत्ति के अलावा उनके खिलाफ दासपुर पुलिस स्टेशन में रंगदारी का मुकद्दमा भी दर्ज हुआ और उनका गिरफ्तारी का वारंट भी जारी किया गया था। इस्तीफे के बाद से ही भारती के सियासत में आने की अटकलें शुरू हो गयी थीं। भारती घोष और उनके पति पर आय से अधिक संपत्ति होने का आरोप है। इसको लेकर उनके खिलाफ मामला भी चल रहा है।

बता दें कि भारती घोष कभी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की करीबी मानी जाती थी। भारती घोष ने ममता बनर्जी से मतभेद के चलते इस्तीफा दे दिया था। दरअसल भारती घोष का तबादला 24 परगना जिले के बैरकपुर में स्थित राज्य सशस्त्र पुलिस(एसएपी) की तीसरी बटालियन में कमांडिंग ऑफिसर के पद पर कर दिया गया था जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।



भारती काफी समय से सीआईडी के निशाने पर हैं। पिछले साल उनके घर पर सीआईडी ने रेड डाला था जिसमें ढाई करोड़ नकदी बरामद हुई थी। केस दर्ज होने के बाद काफी समय तक वो फरार थीं और सीआईडी ने उन्हें लापता घोषित कर दिया था। पश्चिम मेदिनीपुर की पूर्व एसपी भारती घोष के पति राजू को बीते साल आय से अधिक संपत्ति रखने, नोटबंदी के दौरान पुराने नोट के बदले जबरन सोने लेने और बाद में वापस सोने के बदले नए नोट लेने के आरोप में सीआईडी ने गिरफ्तार किया था।


पश्चिम बंगाल: कांग्रेस सांसद मौसम नूर TMC में शामिल

CBI ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, चीफ जस्टिस बोले- सबूत लाएं, कल होगी सुनवाई

जानें- कौन हैं CBI के नए डायरेक्टर ऋषि कुमार शुक्ला, माने जाते हैं इस नेता के करीबी

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)