छत्तीसगढ़ में अबतक 14.08 लाख टन से अधिक धान की खरीदी

  • Follow Newsd Hindi On  
छत्तीसगढ़ में अबतक 14.08 लाख टन से अधिक धान की खरीदी

रायपुर, 4 दिसम्बर (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ (मार्कफेड) ने मंगलवार को यहां कहा कि सहकारी समितियों के 1,995 उपार्जन केंद्रो पर अबतक 14 लाख 8 हजार 751 मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है। समर्थन मूल्य के अनुसार इतने धान की कुल कीमत 2476 करोड़ 31 लाख 76 हजार रुपये है। प्रति कुंटल 300 रुपये की प्रोत्साहन राशि (बोनस) को मिलाकर अबतक खरीदे गए धान की राशि 2911 करोड़ 62 लाख 16 हजार रुपये होती है।

मार्कफेड के अधिकारियों ने कहा कि प्रदेश की 1,333 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के 1995 उपार्जन केंद्रों पर खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 के लिए धान खरीदी का विशेष अभियान इस वर्ष एक नवंबर से शुरू हुआ है, जो 31 जनवरी तक चलेगा। उपार्जन केन्द्रों पर आवक लगातार जारी है। धान खरीदी के लिए इस बार 75 लाख मीट्रिक टन का अनुमानित लक्ष्य निर्धारित है।


मार्कफेड के अटल नगर स्थित राज्य मुख्यालय में विभिन्न जिलों से संकलित आंकड़ों के अनुसार, चार दिसंबर सुबह तक प्रदेश के उपार्जन केंद्रों पर चार लाख 90 हजार 476 मीट्रिक टन मोटा (कॉमन) धान, पांच लाख 50 हजार 198 मीट्रिक टन ए-ग्रेड धान और तीन लाख 68 हजार 076 मीट्रिक टन सरना धान की खरीदी की जा चुकी है।

अधिकारियों ने बताया कि जिलेवार संकलित आंकड़ों के अनुसार, कॉमन और ए-ग्रेड तथा सरना धान को मिलाकर अबतक राजनांदगांव जिले में एक लाख 55 हजार 839 मीट्रिक टन, महासमुंद जिले में एक लाख 51 हजार 377 मीट्रिक टन, बालोद जिले में एक लाख 36 हजार 736 मीट्रिक टन, बेमेतरा जिले में एक लाख 16 हजार 817 मीट्रिक टन, धमतरी जिले में एक लाख 21 हजार 506 मीटरिक टन, रायपुर जिले में एक लाख 15 हजार 091 मीट्रिक टन, बलौदाबाजार जिले में एक लाख 13 हजार 845 मीट्रिक टन, दुर्ग जिले में 84 हजार 918 मीट्रिक टन और रायगढ़ जिले में 62 हजार 033 मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है।

अधिकारियों के अनुसार, इसी अवधि में गरियाबंद जिले में 64 हजार 528 मीट्रिक टन, बिलासपुर जिले में 59 हजार 122 मीट्रिक टन, कबीरधाम (कवर्धा) जिले में 48 हजार 177 मीट्रिक टन, कांकेर जिले में 47 हजार 725 मीट्रिक टन, जांजगीर-चाम्पा जिले में 40 हजार 955 मीट्रिक टन और मुंगेली जिले में 38 हजार 604 मीट्रिक टन धान खरीदा जा चुका है।


उन्होंने बताया कि अन्य जिलों के उपार्जन केंद्रों पर भी धान की आवक जारी है।

अधिकारियों ने कहा कि चालू खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 के लिए कॉमन धान का समर्थन मूल्य 1750 रुपये और ए-ग्रेड धान का समर्थन मूल्य 1770 रुपये है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)