छत्तीसगढ़ में कुल 76.35 फीसदी मतदान : निर्वाचन आयोग

  • Follow Newsd Hindi On  

रायपुर, 21 नवंबर (आईएएनएस)| छत्तीसगढ़ का दो चरणीय विधानसभा चुनाव मंगलवार को समाप्त हो गया, जिसमें कुल 76.35 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। मतदान का प्रतिशत अच्छा माना जा रहा है लेकिन 2013 के मुकाबले इसमें 1.05 फीसदी की कमी दर्ज की गई है।

राज्य के धमतरी जिले के कुरुद में सबसे अधिक 88.99 फीसदी मतदान हुआ।


निर्वाचन आयोग द्वारा बुधवार को जारी अंतिम आंकड़ों से पता चला है कि दोनों चरणों के बीच मतदान में 0.04 फीसदी का अंतर है। पहले चरण में जहां मतदान प्रतिशत 76.39 फीसदी रहा वहीं दूसरे चरण में 76.35 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

राज्य में 2013 विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 75.93 और दूसरे चरण में 77.42 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था। कुल मतदान प्रतिशत 77.40 प्रतिशत रहा था, जो 2018 विधानसभा चुनावों की तुलना में 1.05 फीसदी अधिक है। इस बार कुल मतदान प्रतिशत 76.35 फीसदी रहा है।

रायपुर शहर की उत्तरी विधानसभा सीट पर सबसे कम 60.30 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।


नतीजों की घोषणा 11 दिसंबर को की जाएगी।

दूसरे चरण में मंगलवार को 19 जिलों की 72 सीटों पर चुनाव संपन्न हुआ। पहले चरण में राज्य के आठ नक्सल प्रभावित जिलों की 18 सीटों पर 12 नवंबर को मतदान हुआ था, जिसमें 76.39 फीसदी मतदान हुआ था।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)