पीडीपी नेता ने कहा, राज्य को जल्द मिलेगी अच्छी खबर

  • Follow Newsd Hindi On  

श्रीनगर, 21 नवंबर (आईएएनएस)| पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) नेता अल्ताफ बुखारी ने बुधवार को कहा कि जम्मू एवं कश्मीर की जनता को राज्य में सरकार गठन पर जल्द ही ‘अच्छी खबर’ मिलेगी। बुखारी ने संवाददाताओं से कहा कि जल्द ही अच्छी खबर आ सकती है क्योंकि पीडीपी, कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस ने धर्मनिरपेक्ष गठबंधन बनाने का निर्णय लिया है।

इससे पहले बुखारी ने सरकार गठन के लिए नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की थी।


प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी.ए. मीर ने आईएएनएस से कहा, “कांग्रेस सिर्फ जम्मू एवं कश्मीर में नहीं बल्कि पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विचारों को हराने के लिए धर्मनिरपेक्ष ताकतों को एकजुट करने के लिए काम कर रही है।”

पीडीपी के करीबी सूत्रों ने कहा कि तीनों पार्टियों के नेताओं के बुधवार या गुरुवार को राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करने की संभावना है।

सूत्रों ने कहा कि फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला, दोनों नेताओं ने मुख्यमंत्री का पद स्वीकार करने से इनकार कर दिया है।


पीडीपी नेता व पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के पहले ही मुख्यमंत्री पद के लिए अनिच्छा जाहिर करने के बाद इस पद के लिए पूर्व मंत्री अल्ताफ बुखारी दावेदार बनकर उभरे हैं।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)