छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद जवान की पत्नी बोली, ‘शहीद की पत्नी होने पर गर्व’

  • Follow Newsd Hindi On  

 बांदा, 12 फरवरी (आईएएनएस)| छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सोमवार रात एक खोजी अभियान के दौरान हुए नक्सली हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान विकास कुमार का पार्थिव शरीर मंगलवार देर रात उनके पैतृक गांव लामा लाया गया।

  इस मौके पर शहीद की पत्नी नंदनी ने कहा कि ‘गर्व है कि मैं एक शहीद की पत्नी हूं।’


छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सीआरपीएफ जवान विकास कुमार (30) के नक्सली हमले में शहीद होने की खबर उनके परिजनों को प्रशासन के जरिए मंगलवार सुबह मिली थी और सैनिक वाहन से उनका पार्थिव शरीर देर रात पैतृक गांव लामा लाया गया। तिरंगे में लिपटा शव देख गांव के हर व्यक्ति की आंखें नम हो गईं। इस दौरान शहीद जवान की पत्नी नंदनी ताबूत से लिपट गई, रोने लगी। शहीद की मां कैलशिया तो बेहोश हो गई।

लेकिन नंदनी ने फिर खुद को संभाला और उसने अपनी सास और देवर आकाश को ढाढ़स बधाया। उसने कहा, “मेरे पति देश के लिए शहीद हुए हैं। मुझे गर्व है कि मैं एक शहीद की पत्नी हूं।”

शहीद विकास की शादी 23 फरवरी, 2019 को हस्तम गांव की नंदनी के साथ हुई थी। शादी की पहली सालगिरह से 13 दिन पहले ही उनकी शहादत हो गई। विकास के छोटे भाई आकाश की शादी थी, जिसमें शामिल होने विकास 25 फरवरी को आने वाले थे।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास की शहादत पर गहरी संवेदना व्यक्त की है और परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है। शहीद का अंतिम संस्कार बुधवार दोपहर उनके पैतृक गांव लामा में राजकीय सम्मान के साथ कर दिया गया।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में बीजापुर जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक खोजी अभियान के दौरान हुए नक्सली हमले में विकास के अलावा सीआरपीएफ की 204 कोबरा बटालियन के दो अन्य जवान भी शहीद हो गए थे और सीआरपीएफ कमांडेंट सहित पांच जवान घायल हुए हैं।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)