छत्तीसगढ़ से आए उत्पाती हाथियों में से 1 को पकड़ा गया

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 7 दिसंबर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश की सीमा में छत्तीसगढ़ से आए दो उत्पाती हाथियों में से एक की मौत तो पिछले महीने बिजली का करंट लगने से हो गई थी, मगर दूसरे को पकड़ लिया गया है।

बताया गया है कि छत्तीसगढ़ से आए दो जंगली हाथियों में से एक हाथी को रविवार को मंडला जिले के परसाटोला वन क्षेत्र से पकड़ने में वन विभाग को सफलता प्राप्त हुई है। इस हाथी को रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उसे उसी स्थान पर रखा गया है। वन विभाग के अमले द्वारा इस हाथी का परीक्षण कर किसली परिक्षेत्र के हाथी कैम्प किसली बाड़े (क्रॉल) में रखने की व्यवस्था की जाएगी।


कान्हा टाइगर रिजर्व मंडला के क्षेत्र संचालक एस.के. सिंह ने बताया कि दो जंगली हाथी छत्तीसगढ़ से लगातार विचरण करते हुए मध्यप्रदेश में आ गए। इनमें से एक हाथी की 27 नवंबर को जबलपुर जिले में बिजली का करंट लगने से मौत हो गई थी। उस जंगली हाथी की जान-माल की सुरक्षा को ध्यान में रखकर पकड़ लिया गया।

–आईएएनएस

एसएनपी/एसजीके


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)