चिदंबरम की एम्स से छुट्टी (लीड-2)

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)| पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी.चिदंबरम ने सोमवार को पेट में तेज दर्द की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ले जाया गया। इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई और उन्हें फिर से हिरासत में ले लिया गया। चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया मामले में 30 अक्टूबर तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में हैं। उन्हें धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत 16 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था।

चिदंबरम ने दिल्ली की एक अदालत से दो दिन की अंतरिम जमानत का अनुरोध किया था, ताकि वह हैदराबाद के एक अस्पताल में अपने पेट दर्द का इलाज करा सकें, लेकिन अदालत ने निर्देश दिया कि उन्हें चिकित्सा संबंधी कोई जरूरत पड़ने पर तत्काल एम्स ले जाया जाए।


यह चौथा मौका है, जब चिदंबरम को हिरासत में अस्पताल ले जाया गया। चिदंबरम ने वजन में गिरावट की शिकायत कई बार की थी।

सूत्रों के अनुसार, उन्हें पेट दर्द की समस्या है और पहली बार उन्हें सात अक्टूबर को अस्पताल ले जाया गया था, और उसके बाद 23 व 25 अक्टूबर को ले जाया गया था।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पूर्व मंत्री को 21 अगस्त को आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार किया था। लेकिन सर्वोच्च न्यायालय ने उन्हें 22 अक्टूबर को जमानत दे दी थी।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)