चिली के राष्ट्रपति ने आपातकाल हटाया

  • Follow Newsd Hindi On  

सैंटियागो, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)| चिली के राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा ने आपातकाल हटा लिया है। देश के कई हिस्सों में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के कारण आपातकाल लागू किया गया था। एफे न्यूज ने पिनेरा के कार्यालय से जारी एक बयान के हवाले से बताया, “गणतंत्र के राष्ट्रपति ने अपनी संस्थागत सामान्य स्थिति बहाल करने में योगदान देने के उद्देश्य से, इससे संबंधित आवश्यक फरमानों पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें सोमवार को आधी रात से उन सभी क्षेत्रों से आपातकाल की स्थिति हटाई जाएगी जहां इसे लगाया गया था।”

साल 1990 में पिनोशे की तानाशाही के अंत के बाद से राष्ट्रपति ने पहली बार 18 अक्टूबर की रात को सैंटियागो में आपातकाल लगाया था, इस दिन चिली में बड़ी संख्या में सरकार विरोधी प्रदर्शन किए गए जिसमें दंगे, आग लगने, लूटपाट जैसी घटनाएं शामिल थीं।


अपने इस निर्णय के बारे में राष्ट्रपति ने कहा था कि राजधानी और देशभर में सार्वजनिक व्यवस्था को फिर से स्थापित करने के लिए ऐसा किया गया था।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)